अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जाना एक बेहद दुखद घटना है परंतु उससे ज्यादा खलता है कि क्यों सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की।अब इसकी वजह तनाव और डिप्रेशन बताया जा रहा है। लेकिन डिप्रेशन की वजह क्या थी इसका कारण अब उनकी मौत के बाद सामने आने लगे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की डिप्रेशन की वजह थी फिल्म जगत के कुछ खास लोगों ने उन्हें साइडलाइन किया हुआ था। और उन्हें आउटसाइड वाली फीलिंग दिलवाई जा रही थी और उन्हें लगातार अकेला करने की कोशिश हो रही थी।
फिल्म समीक्षक कमाल आर खान (केआरके) ने फरवरी में ट्वीट के जरिये ये दावा किया था कि करन जौहर,बालाजी, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, भंसाली और टी-सीरीज ने सुशांत सिंह राजपूत का फिल्म जगत में पूर्ण बहिष्कार का फैसला लिया है।
It’s the truth that Only 6 companies control entire Bollywood and they can finish anyone’s career if they don’t like him/her!
1) Dharma (Karan Johar)
2) YRF ( Aditya Chopra)
3) TSeries (Bhushan)
4) Balaji ( Ekta Kapoor)
5) Nadiadwala (Sajid)
6) Salman khan films!— KRK (@kamaalrkhan) June 16, 2020
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को दो साल से मानसिक तौर टॉर्चर किया जा रहा था। बॉलीवुड के कुछ चाटुकार गॉसिप पत्रकारों से यह अफवाह फैलाई गई कि वे अशांत दिमाग के है और स्वाभाव से बहुत ही ज्यादा घमंडी हैं। और उनके साथ काम करना बहुत कठिन है। जबकि सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसे व्यक्ति थे जो जरुरत पड़ने पर दूसरों कि मदद करते थे इसका उदहारण केरला के बाढ़ पीड़ितों के लिए एक फैन के कहने पर एक करोड़ रुपये दान कर दिए थे
As promised my friend, @subhamranjan66, what you wanted to do has been done. You made me do this, so be extremely proud of yourself. You delivered exactly when it was needed.
Lots and lots of love. FLY?
Cheers ???✊??❤️#MyKerala ?☀️???❤️#KeralaReliefFunds pic.twitter.com/fqrFpmKNhK— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) August 21, 2018
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अंदर इन लोगो ने इतना डर भर दिया था कि उन्हें सोशल मिडिया में अपने दर्शको से सोनचिड़िया’ फिल्म देखने की गुजारिश करनी पड़ी। उनका कहना था मेरा इस फिल्म जगत में कोई गॉडफादर नहीं है और अगर आप लोगो ने उनकी फिल्म नहीं देखी तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से बाहर निकाल दिया जाएगा।
ये सोच के भी आत्मा काँप जाती है कि खुदखुशी का यह फैसला उनके लिए कितना कठिन रहा होगा। सुशांत सिंह राजपूत शानदार अभिनय करते थे, वो गुड लुकिंग भी थे, वो आध्यात्मिक भी थे और उनकी जादुई मुस्कराहट। वे फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोगो में से एक थे और भी न जाने कितनी विशेषताएं थी उनमे। लेकिन फिर बॉलीवुड का भाई-भतीजावाद उनकी जान ले लेता है।
बताया जा रहा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर कुमार ओझा ने सुशांत सिंह राजपूत कि आत्महत्या को लेकर बॉलीवुड की आठ बड़ी हस्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। करण जौहर,संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर सहित आठ लोगों के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज किया है।
I have filed a case against 8 people including Karan Johar, Sanjay Leela Bhansali, Salman Khan & Ekta Kapoor under Sections 306, 109, 504 & 506 of IPC in connection with actor Sushant Singh Rajput’s suicide case in a court in Muzaffarpur, Bihar: Advocate Sudhir Kumar Ojha pic.twitter.com/9jNdqvXVKr
— ANI (@ANI) June 17, 2020
वही दूसरी और जयश्री शर्मा श्रीकांत नाम के फेसबुक यूजर ने नेपोटिज्म फैलाने वालों के खिलाफ बहिष्कार के लिए ऑनलाइन पिटीशन शुरू की है। यह पिटीशन जयश्री ने 16 जून शाम को Change.org प्लेटफॉर्म पर शुरू की। इसे फेसबुक पर शेयर करते हुए उन्होंने ये अपील की “प्लीज साइन और साझा करें। हम फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव ला सकते हैं। और बार-बार ऐसा कुछ होने से रोक सकते हैं।” जयश्री ने 10 लाख साइन का लक्ष्य लेकर यह पिटीशन शुरू की थी। 24 घंटे में इसे 16.85 लाख से ज्यादा लोग साइन कर चुके हैं।