मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) के एक्टर सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुंबई पुलिस ने हमला करने वाले तथाकथित संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस संदिग्ध को लेकर बांद्रा थाने लेकर गई है, जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बता दें, कि अभिनेता पर धारदार हथियार से हमला करने के लगभग 32 घंटे के बाद मुंबई पुलिस के हाथ एक संदिग्ध आरोपी लगा है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि यह वहीं संदिग्ध शख्स है, जिसने देर रात सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला किया और बाद में फायर सेफ्टी एग्जिट की सीढ़ियों से उतरते हुए नजर आया था। पकड़े गए संदिग्ध का हूलिया भी सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए शख्स से मिलता-जुलता है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया, कि मुंबई पुलिस ने घुसपैठिए का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 20 टीमें गठित की थी और मुखबिरों के नेटवर्क का इस्तेमाल भी कर रही थी। फिलहाल पुलिस संदिग्ध आरोपी से चोरी और हमले के मामले में सवाल-जवाब कर रही है, हालांकि अभी पुलिस ने स्वयं यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा है, कि पकड़े गए संदिग्ध ने ही एक्टर सैफ पर हमला किया था और उसका उद्देश्य क्या था।
बता दें, कि बीते बुधवार की रात लगभग ढाई बजे हुए हमले में अभिनेता सैफ के गर्दन सहित छह जगह चाकू से वार किया गया था। सैफ को लीलावती अस्पताल भर्ती कराया गया। उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने मीडिया को बताया, सर्जरी के बाद एक्टर खतरे से बाहर हैं। मुंबई पुलिस बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिसमें आरोपी हमले के बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है।