आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आवास में हुए मारपीट केस को लेकर पहला इंटरव्यू दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू के दौरान स्वाति मालीवाल ने कहा, कि मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार ने मेरी टांग पकड़कर मुझे घसीटा। उन्होंने कहा, कि मैं अरविंद केजरीवाल के आवास पर मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन कोई नहीं आया।
समाचार एजेंसी एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश को दिए इंटरव्यू के दौरान स्वाति मालीवाल ने बताया, कि उनसे अगर प्यार से राज्यसभा सीट से इस्तीफा देने को कहा जाता, तो वह इसे छोड़ देतीं। किसी खास वकील के लिए राज्यसभा सीट छोड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर स्वाति मालीवाल ने बताया, “अगर मेरी राज्यसभा सीट उनको वापस चाहिए थी, तो प्यार से माँगते तो मैं जान भी दे देती, राज्यसभा सीट तो बहुत छोटी चीज है।”
#WATCH | "…Agar meri Rajya Sabha ki seat unhe chahiye thi, woh pyaar se maangte toh main jaan de deti, MP toh bohot choti baat hain… Ab chaahe duniya ki koi bhi shakti lag jaye main resign nahi karungi"…says AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal pic.twitter.com/2mYqoK5nYM
— ANI (@ANI) May 23, 2024
उन्होंने आगे कहा, “मैंने कभी भी पद की लालसा नहीं दिखाई, मैं 2006 में तब जुड़ी थी जब कोई किसी को जानता नहीं था। मैंने जमीन से जुड़ कर काम किया है। 2006 से 2012 तक सारे ऑपरेशन चलाए हैं। मैं 3-4 लोगों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति थी।”
राज्यसभा सीट से इस्तीफा देने से साफ इंकार करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे सांसद पद की कोई लालसा नहीं है, ये मुझे प्यार से बोलते तो मैं हर हाल में इस्तीफा दे देती, मुझे कोई समस्या नहीं। मैं किसी पद में नहीं बंधी। जिस तरीके से इन्होने मुझे मारा-पीटा है, अब मैं किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं दूँगी। मुझे बताया गया है, कि इसी वजह से मेरा चरित्र हनन हो रहा है, मेरी बेइज्जती की जा रही है। मैं अब सांसद के तौर पर मेहनत करुँगी और एक आदर्श सांसद कैसा होता है, बन कर दिखाऊँगी।”
उल्लेखनीय है, कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ 13 मई, 2024 को दिल्ली मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर मारपीट हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मारपीट मुख्यमंत्री केजरीवाल के पूर्व पीएस विभव कुमार ने की थी। इस घटना को लेकर स्वाति मालीवाल ने पुलिस में मुकदमा भी दर्ज करवाया था।
दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर में स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था, कि वह सीएम केजरीवाल से मिलने उनके कैंप ऑफिस स्थित आवास पर गई थी। ड्राइंग रूम में जब वह सीएम की प्रतीक्षा कर रही थी, इसी दौरान बिभव कुमार वहां आए और उनके साथ मारपीट की। उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा गया और थप्पड़ और लात तक मारी गई। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।