T20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनकर स्वदेश लौटी भारतीय क्रिकेट टीम का भारत में भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विश्वविजेता टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इसके बाद मुंबई में हुई विक्ट्री परेड में लाखों की संख्या में प्रशंसक जुटे और अब इन खिलाड़ियों को एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी के विवाह में भी बतौर मेहमान आमंत्रित किया गया है।
उल्लेखनीय है, कि अनंत अंबानी और ‘एनकोर हेल्थकेयर’ के मालिक वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के विवाह से पूर्व कई वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी समारोह में टीम इंडिया के खिलाड़ी भी पहुँचे, जिनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
समाचार एजेंसी एएनआई की एक्स अकाउंट में शेयर किये गए वीडियो में दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की पत्नी व ‘रिलायंस फाउंडेशन’ की चेयरमैन व प्रबंध निदेशक नीता अंबानी कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह का हाथ पकड़कर उन्हें ले जाते हुए नजर आ रही है। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि गूंज रही है। समारोह में क्रिकेटरों का स्वागत टीका लगाकर किया गया।
#WATCH | During the Sangeet celebrations of Anant Ambani and Radhika Merchant, Chairperson of Reliance Foundation Nita Ambani called Team India captain Rohit Sharma and cricketers Suryakumar Yadav, Hardik Pandya on stage and the whole gathering applauded the World Cup winning… pic.twitter.com/s6ITvK2t46
— ANI (@ANI) July 6, 2024
संगीत सेरेमनी में रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह के साथ हार्दिक पंड्या भी नजर आये। साथ ही फाइनल मुकाबले में चमत्कारी कैच लपकने वाले सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ समारोह में पहुँचे। बता दें, कि ये तीनों खिलाड़ी रिलायंस की आईपीएल टीम ‘मुंबई इंडियंस’ के प्रमुख स्तंभ है। रोहित शर्मा पूर्व कप्तान हैं, तो वहीं हार्दिक पंड्या मौजूदा टीम की कप्तानी कर रहे है।
इस अवसर पर नीता अंबानी ने कहा, “हमारे बीच आज एक और परिवार है, जिन्होंने राष्ट्र को गर्वित किया है। आज रात उत्सव का दिन है। आज हम अनंत और राधिका के विवाह में हम भारत का उत्सव मनाने वाले है।” इसके बाद नीता अंबानी ने इंडिया-इंडिया का नारा भी लगाया। वहीं मुकेश अंबानी ने कहा, कि धोनी यहीं पर हैं, उनकी कप्तानी में 2011 में ये कारनामा हुआ था और अब इन खिलाड़ियों ने 2024 में ये कर दिखाया है।