ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच (T20 world cup final) में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी मर्तबा खिताब अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 137 रन बनाए, इसके जवाब इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने शानदार 52 रन की पारी खेली।
CHAMPIONS 🏴 🎉#T20WorldCup pic.twitter.com/wDgM42SySX
— ICC (@ICC) November 13, 2022
फाइनल मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान का शीर्ष क्रम शुरुआत से ही लड़खड़ाता हुआ नजर आया।पाकिस्तान के लिए इस मैच में कुल 10 खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की और इनमें से छह तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छूने नाकाम रहे। पाकिस्तान की तरफ से 38 रन बनाने वाले शान मसूद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत औसत रही। पांचवें ओवर में 29 के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट गंवाया। सैम करन ने मोहम्मद रिजवान को आउट किया। आठवें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 45 तक पहुंचा ही था, कि लेग स्पिनर आदिल रशीद ने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को भी पवेलियन लौटा दिया।
पाकिस्तान की तरफ से एक भी अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली। इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के सामने सभी पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने घुटने टेकते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में नाकाम रहे। इंग्लैंड की गेंदबाज़ी करते हुए सैम करन ने 4 ओवरों में 3 विकेट झटके। वहीं आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट झटकने में सफलता हासिल की।
वहीं इंग्लैंड को 2019 में वनडे विश्व कप जिताने वाले बेन स्टोक्स ने एक बार फिर टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में टीम की नैया पार लगाई। जब बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए थे, तो इंग्लैंड का स्कोर 32 रन पर दो विकेट था। इसके बाद उन्होंने एक छोर पारी संभालते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन वापस लौटे।
Ben Stokes in World Cup finals
2019 – 84*
2022 – 52*— Cricket Shouts (@crickshouts) November 13, 2022
बेन स्टोक्स ने फाइनल मैच में इंग्लैंड की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैदान के हर कोने में जमकर स्ट्रोक लगाए। 138 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को शाहीन शाह अफरीदी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे फिलिप साल्ट भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, और 10 रन बनाकर चलते बने।
इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका उस वक्त लगा जब जब पावर प्ले के दौरान 45 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट कप्तान जोस बटलर के रूप में गिरा। मैच के 16 वें ओवर के दौरान बेन स्टोक्स और मोईन अली क्रीज पर मौजूद थे। उन्होंने इसके आक्रमकता के साथ पाकिस्तानी गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरु किया और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करवा दी।