टीम इंडिया अपने मिशन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलना है। यह हाई वोल्टेज मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। बता दें, ऑस्ट्रेलिया में आठवें टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्तूबर को होने जा रहा है।
लगभग 29 दिन तक चलने वाले इस टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में 16 देश हिस्सा ले रहे है। आठ टीमों को सुपर-12 में सीधे जगह मिली है। वहीं, आठ टीमें पहले दौर में खेलेंगी। दो ग्रुपों में चार-चार टीमों को बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-12 में प्रवेश करेंगी।
पहले दौर के मुकाबले 16 अक्तूबर से शुरू होने जा रहे है। वहीं, सुपर-12 की शुरुआत 22 अक्तूबर को होगी। भारतीय टीम 15 सालों बाद टूर्नामेंट को जीतने के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया आखिरी बार 2007 में पहले वर्ल्ड कप के दौरान चैंपियन बनी थी।
ऑस्ट्रेलिया में टी- 20 मैचों की मेजबानी के लिए सात स्थानों को चुना गया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, कार्दिनिया पार्क स्टेडियम, द गाबा, एडिलेड ओवल, बेलेरिव ओवल और पर्थ स्टेडियम में मैच होंगे। टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 9 और 10 नवंबर को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा।