भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘शाबाश मिठू’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह धराशायी हो गई है। बता दें, बॉलीवुड की अभिनेत्री तापसी पन्नू इस फिल्म में पूर्व कप्तान मिताली राज का किरदार निभा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में मात्र 50 लाख रुपए की ही कमाई की है।
फिल्म समीक्षकों के अनुसार, लेडी सचिन तेंदुलकर के नाम से लोकप्रिय भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म के साथ तापसी पन्नू पूरा न्याय नहीं कर पाती है। वहीं फिल्म के निर्देशक सृजित मुखर्जी की यह महीने भर के भीतर दूसरी उबाऊ फिल्म है। सृजित मुखर्जी की पिछले माह “शेरदिलः द पीलीभीत सागा” रिलीज हुई थी, जिसका हाल भी बॉक्स ऑफिस बेहद बुरा रहा था।
तापसी पन्नू की फिल्म की कहानी वैसे ही पारंपरिक घरों से आरंभ होती है, जहां लड़कियों की काबिलियत को लड़कों के आगे तवज्जो नहीं दी जाती है। फिल्म एक ऐसे दक्षिण भारतीय परिवार की कहानी है, जिसमें एक बेटी क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर को बनाने के लिए विद्रोह करती है। फिल्म में 8 वर्षीय बालिका (मिठू) भरतनाट्यम सीख रही होती है, हालाँकि इसके साथ उसे क्रिकेट में भी रुचि होती है। इस सपने को पूरा करने के लिए पहले उसकी दोस्त नूरी (कस्तूरी जगनम) और फिर कोच (विजय राज) की प्रेरणा से मिठू के कदम क्रिकेट की दुनिया में को आगे बढ़ते है।
हालाँकि इसके बाद जैसे ही फिल्म की कहानी सात साल आगे बढ़ती है, और फिल्मी पर्दे पर तापसी पन्नू की एंट्री होती है, तो चीजें गड़बड़ाने लगती है, और फिल्म के निर्देशक पटकथा और सिनेमा की तकनीक में संतुलन नहीं बैठा पाते है, और यह सपष्ट नहीं हो पता है, कि निर्देशक आखिरकार फिल्म के जरिये क्या संदेश देना चाहते है। निर्देशक क्रिकेट के मैदान पर मिताली राज की उपलब्धियों को संतुलित और व्यवस्थित ढंग से फिल्मी पर्दे पर दिखाने में नकाम रहे। ‘शाबाश मिठू’ फिल्म ना तो दर्शको का मनोरंजन करती है, और ना ही उन्हें प्रेरित कर पाती है।
फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म को मिताली राज की बायोपिक के रूप में प्रमोट किया था। फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा दूसरे प्रतिभाशाली अभिनेता विजय राज भी नजर आये। फिल्म 30 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गयी है। फिल्म के निर्देशक ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था, कि वो इस फिल्म को बनाने के लिए शाहरुख खान की ‘चक दे इंडिया’ देखने के बाद प्रेरित हुए थे। वहीं शुक्रवार को ‘शाबाश मिठू’ के साथ रिलीज हुई राजकुमार राव की ‘हिट: द फर्स्ट केस’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1.40 करोड़ रुपए की कमाई की है।