पाकिस्तान और अफगान के मध्य सीमा रेखा को डूरंड लाइन कहा जाता है। हालाँकि आतंकी संगठन तालिबान इस बॉर्डर को मान्यता नहीं देता है। पाकिस्तान द्वारा डूरंड लाइन पर की जा रही कंटीले तारबाड़ की फेसिंग तालिबान के सुल्तानों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है, परिणामस्वरूप फेसिंग कर रहे, पाकिस्तानी सैनिकों को तालिबानी सीमा से दौड़ा – दौड़ाकर खदेड़ रहे है।
तालिबान द्वारा पाकिस्तानी सैनिको को खदेड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के सैनिक अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत के चार बोरजाक जिले से लगते बॉर्डर पर फेसिंग करवा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही भारी तादाद में तालिबानी लड़ाके भी मौके पर पहुँच गए और उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों को उस स्थान से दौड़ाकर खदेड़ दिया।
अफगानिस्तान के पत्रकार बिलाल सरवरी ने इस वाकये को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, तालिबानी अधिकारियों ने बताया, कि पाकिस्तानी सेना पश्चिमी अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत के चार बोरजाक जिले में बाड़ लगाने का प्रयास कर रही थी। इसके बाद तालिबानी वहाँ पहुँचे और पाकिस्तानी सेना अपने सारे उपकरण वहीं छोड़कर वहाँ से भाग गई।
“Taliban soldiers dispatched in bigger numbers and are on a state of high alert.” Taliban officials tells me. pic.twitter.com/hMPB1spM0X
— BILAL SARWARY (@bsarwary) December 30, 2021
अफगान पत्रकार बिलाल सरवारी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, कि भारी संख्या में तालिबानी लड़ाके उस स्थान पर पहुँचे है, और वे हाई अलर्ट पर है। गौरतलब है, कि पत्रकार बिलाल द्वारा साँझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है, कि कारों में भरकर बड़ी संख्या में तालिबानी उस स्थान पर पहुँच रहे है। वहीं एक अन्य तस्वीर में नजर आ रहा है, कि मौके पर बड़ी संख्या में फेसिंग लगाने के लिए लोहे के खंबे और तार भी पड़े हुए है।
जानकारी के लिए बता दें, कि इससे पूर्व 25 दिसंबर 2021 को पाकिस्तानी सेना और तालिबानियों के बीच डूरंड लाइन पर फेसिंग को लेकर हुए विवाद में तालिबान के स्नाइपर ने पाकिस्तान के दो फौजियों को ढ़ेर कर दिया था। हालाँकि इसके बाद दोनों देशों की सरकारों के बीच विवाद सुलझा लेने का दावा किया था।