हैदराबाद के क्रिकेटर तन्मय अग्रवाल ने शुक्रवार, 26 जनवरी को सबसे तेज तिहरा शतक जड़कर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इतिहास रच दिया। उन्होंने नेक्सजेन में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हैदराबाद के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी 2024 मैच (ग्रुप प्लेट) के दौरान 147 गेंद पर तिहरा शतक जड़ा। यह घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक है।
बीते शुक्रवार अरुणाचल प्रदेश और हैदराबाद के बीच मुकाबले में युवा बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने प्रथम श्रेणी के मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। एक दिन के खेल में ही तन्मय अग्रवाल ने धुंआधार अंदाज में गेंदबाजों की धुनाई करते हुए तिहरा शतक जड़ दिया। तन्मय ने सिर्फ 147 गेंदों पर 21 छक्के और 33 चौके की मदद से 323 रन ठोक डाले।
Magnificent! 🤯
Hyderabad's Tanmay Agarwal has hit the fastest triple century in First-Class cricket, off 147 balls, against Arunachal Pradesh in the @IDFCFIRSTBank #RanjiTrophy match 👌
He's unbeaten on 323*(160), with 33 fours & 21 sixes in his marathon knock so far 🙌 pic.twitter.com/KhfohK6Oc8
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 26, 2024
तन्मय ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरे शतक का दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मार्को मराइस का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। मराइस ने 2017 में पूर्वी प्रांत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में बॉर्डर के लिए खेलते हुए 191 गेंद में तिहरा शतक जड़ा था। वहीं एक दिन में 300 रन ठोककर तन्मय ने भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया। 2009 में सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ ब्रेबॉर्न टेस्ट में एक दिन में 284 रन बनाए थे।
बता दें, 28 वर्षीय तन्मय का क्रिकेट की तरफ छोटी उम्र में ही रुझान देखकर उनके माता पिता ने उनको इस खेल के लिए प्रेरित किया। तन्मय ने अपने शानदार खेल की बदौलत हैदराबाद अंडर-14 टीम में जगह बनाई। इसके बाद वह अंडर-16, अंडर-19, अंडर-22 और अंडर-25 की टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए। साल 2014 में तन्मय को प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से खेल रहे है।