यूपीए के शासनकाल में राष्ट्र के सर्वोच्च पद पर पहुँचने वाले पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी को लेकर पाकिस्तान के पत्रकार नुसरत जहाँ के सनसनीखेज खुलासे के बाद अब भाजपा उनपर हमलावार हो गई है। बुधवार (13 जुलाई 2022) को भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पार्टी पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा है, कि कांग्रेस ना सिर्फ यह स्पष्ट करें, कि आतंकवाद पर उसकी क्या नीति थी बल्कि यह भी स्पष्ट करें, कि क्यों पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पाकिस्तानी पत्रकार को पांच बार आमंत्रित किया था।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर निशाना साधाते हुए कहा, कि पाकिस्तान के पत्रकार नुसरत मिर्जा ने स्वयं एक इंटरव्यू में खुलासा किया है, कि वर्ष 2005 से 2011 के बीच हामिद अंसारी ने कथित पत्रकार को निमंत्रण देकर भारत बुलाया और कई सारी खुफिया जानकारियाँ उसके साथ साझा की। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पूछा, कि क्या इसका उपयोग भारत के विरुद्ध किया गया। ऐसे में देश ये सवाल पूछता है, कि क्या आतंकवाद को समाप्त करने की कांग्रेस की पूर्व सरकार की यही नीति थी?
Press Conference by BJP National Spokesperson Shri @gauravbh at party headquarters in New Delhi. https://t.co/6x2WzO5cz2
— BJP (@BJP4India) July 13, 2022
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, कि ऐसा एक बार नहीं, बल्कि पांच बार हुआ है। इस जानकारी का उपयोग पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत को कमजोर करने के लिए किया है। भारत आतंकवाद के विरुद्ध अभियान का नेतृत्व कर रहा है, और कांग्रेस सरकार ने एक ऐसे शख्स को आमंत्रित किया, जिसने हमारे देश और उसके लोगों के खिलाफ इस जानकारी का इस्तेमाल किया। भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, कि अगर अब भी सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी इस मामले पर चुप्पी साधे रहे, तो ये साबित हो जाएगा, कि ये सब उन्हीं के इशारे पर किया गया।
गौरव भाटिया ने कहा, कि पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को हामिद अंसारी ने वर्ष 2010 में आतंकवाद पर आयोजित सेमिनार में भारत आकर बोलने के लिए आमंत्रित किया, कि आतंकवाद के विरुद्ध हम कैसे लड़ें। उन्होंने कहा, ‘वह शख्स जो आईएसआई से जानकारी साझा करता है, उसे निमंत्रण देकर बुलाते है, यह कांग्रेस की जहरीली विचारधारा है। गौरव भाटिया ने कहा, कि एक तरफ पीएम मोदी जी का संकल्प है, कि आतंकवाद का विनाश करेंगे, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ऐसी सोच है।
गौरव भाटिया ने कहा, कि राहुल गाँधी से इस मसले पर संज्ञान लेने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही सवाल पूछा, कि एक पाकिस्तानी पत्रकार को इतनी विशेष सुविधा क्यों दी गई ? भाजपा प्रवक्ता ने हामिद अंसारी से भी स्पष्टीकरण माँगा है। उन्होंने कहा, कि जब हामिद अंसारी राजदूत थे, तो उस दौरान भी उन पर राष्ट्र विरोधी कामों के आरोप लगे थे।