देश की दिग्गज कंपनी टाटा द्वारा एयर इंडिया (Air India) की कमान अपने हाथों में लेने के बाद अब इस विमानन कंपनी के बेड़े को विस्तार देने में जुट गई है। इसी अहम सौदे के लिए अमेरिका और फ्रांस की कंपनियों के साथ करार किया गया है। बताया जा रहा है, कि एविएशन सेक्टर की सबसे बड़ी डील है।
Ready to take off with 20 Boeing 787s and 10 Boeing 777-9s widebody aircraft, and 190 Boeing 737 MAX single-aisle aircraft. The B777/787s will be powered by GE Aerospace and B737 Max by CFM International#ReadyForMore @BoeingAirplanes @GE_Aerospace @GEIndia @CFM_engines
— Air India (@airindiain) February 14, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर इंडिया फ्रांस की एयरबस (AirBus) से 250 और अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग (Boing) से 220 यात्री विमान खरीदेगी। एयर इंडिया के इस ऐतिहासिक फैसले से एविएशन सेक्टर में भारत की प्रतिष्ठा वैश्विक स्तर पर कई गुना बढ़ गई है। अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन के राष्ट्राध्यक्षों ने डील को लेकर प्रसन्नता जाहिर की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार (14 फरवरी 2023) को कहा, कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन हब बनने को तैयार है। यह समझौता भारत की एविएशन सेक्टर की सफलताओं को बताता है। भारत सरकार इस सेक्टर को मजबूत करने पर खास ध्यान दे रही है। अगले 15 वर्षों में भारत को दो हजार विमानों की जरूरत होगी। भारत में ‘मेक इन इंडिया-मेक फार द वर्ल्ड’ को लेकर अवसरों के नए द्वार खुल रहे है।
Indian PM Modi, French President Macron begins virtual talks that will see Air India, Airbus pact: pic.twitter.com/SooZgfc1ag
— Sidhant Sibal (@sidhant) February 14, 2023
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, कि एयर इंडिया बोइंग से 220 एयरक्राफट खरीदने जा रही है। इस सौदे से 44 राज्यों में लगभग 10 लाख अमेरिकी जॉब पैदा होंगी। यह घोषणा भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होती आर्थिक साझेदारी को भी दर्शाता है।
वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, ”एयरबस और टाटा संस ने जिस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, वह भारत और फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी में एक नया चरण है। फ्रांस और हमारे उद्योग में आपके भरोसे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद।”
The contract that Airbus and Tata Sons signed this morning marks a new stage in India and France’s strategic partnership. Thank you @NarendraModi, for your confidence in France and our industry.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) February 14, 2023
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी इस अनुबंध को लेकर खुशी जताते हुए अपने बयान में कहा, “यह दशकों में भारत के साथ सबसे बड़े निर्यात सौदों में से एक है और यूके के एयरोस्पेस क्षेत्र के लिए एक बड़ी जीत है। विंग्स का निर्माण ब्रॉटन में और इंजन का निर्माण डर्बी में किया जायेगा। यह सौदा देश भर में जॉब्स पैदा करेगा और हमारी पाँच प्राथमिकताओं में से एक अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में सहायता करेगा।”