वेस्टइंडीज दौरे के लिए अजीत अगरकर की नेतृत्व वाली चयन समिति ने बुधवार (5 जुलाई 2023) को पांच मैचों की T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है। चयनकर्त्ताओं ने टीम में तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया है। जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली T-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा बुधवार रात कर दी गई है। कैरेबियाई द्वीप और फ्लोरिडा (अमेरिका) में तीन अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैच की T-20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि उप-कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई। नए चेहरों में तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया मिला है। बता दें, आईपीएल में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था।
उल्लेखनीय है, कि रिंकू सिंह को टीम में स्थान नहीं मिल पाया है। हालांकि रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़ और जितेश शर्मा को भी T-20 टीम में शामिल किए जाने की बात चल रही थी, लेकिन फिलहाल इन तीनों खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। रिंकू सिंह ने आईपीएल – 2023 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये थे। रिंकू ने 14 मैचों में 59.25 के एवरेज से 474 रन बनाए थे। पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने भी आईपीएल 2023 में बेहतर प्रदर्शन किया था।
विंडीज दौरे के लिए भारत की T-20 टीम में क्रमशः ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान, मुकेश कुमार शामिल है।
Alert🚨: #TeamIndia's squad for T20I series against the West Indies announced. https://t.co/AGs92S3tcz
— BCCI (@BCCI) July 5, 2023
वेस्टइंडीज दौरे में टीम इंडिया कुल पांच T-20 मैच खेलेगी। 3 अगस्त 2023 को पहला मैच ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी त्रिनदाद में खेला जाएगा। 6 अगस्त 2023 को दूसरा T-20 मैच प्रोविडेंस स्टेडियम गयाना में खेला जाएगा। 8 अगस्त 2023 को तीसरा T-20 मैच भी प्रोविडेंस स्टेडियम गयाना में होगा। 12 अगस्त 2023 को चौथा T-20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में जबकि 13 अगस्त 2023 को पांचवां T-20 मैच भी फ्लोरिडा में खेला जायेगा।