टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। लंदन के द ओवल मैदान में भारत का मुकाबला ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)’ में ऑस्ट्रेलिया से होगा। श्रीलंका के खिलाफ केन विलियम्सन की शानदार पारी की बदौलत ये सुनिश्चित हो गया है, कि टीम इंडिया ने WTC के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया है, जिसके परिणामस्वरूप भारत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है।
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। यह मैच ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने चार मैचो की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा बरकरार रखा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे, इसके जवाब में भारत ने 571 रन बनाकर 91 रन की बढ़त ली। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 172 रन बनाए और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
India's spot in the World Test Championship final against Australia was locked when Sri Lanka lost the Christchurch Test to New Zealand by two wickets in a thriller pic.twitter.com/nTMtBkZA5k
— TOI Sports (@toisports) March 13, 2023
बता दें, पिछली बार न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट चैंपियन बनी थी। वहीं इस बार टीम इंडिया के पास इस बार यह सुनहरा अवसर है, कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा जमाए। उल्लेखनीय है, कि विराट कोहली ने भी 39 महीने से ज्यादा के सूखे को खत्म करते हुए बीते रविवार करियर का 28वां शतक टेस्ट शतक जड़ा। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रनों की शानदार पारी खेली।
वहीं न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका के खिलाफ पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। श्रीलंका ने पहली पारी में 355 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 373 रन बनाते हुए पहली पारी में 18 रनों की बढ़त बनाई। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 302 रन बनाते हुए न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दिया। केन विलियम्सन के शानदार शतक के चलते मैच के पांचवें और अंतिम दिन और आखिरी गेंद पर श्रीलंका को पराजित कर दिया।