एशिया कप का 2023 का आगाज बुधवार (30 अगस्त 2023) को हो गया। इस टूर्नामेंट में भारत अपने पहले मुकाबले में शनिवार, 02 सितंबर को पाकिस्तान से श्रीलंका के कैंडी में भिड़ेगा। उल्लेखनीय है, कि दोनों टीमें चार वर्ष बाद एकदिवसीय मैच में आमने-सामने होंगी। एशिया कप को भारतीय टीम के लिए विश्व कप की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को रौंदकर टीम इंडिया टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी।
उल्लेखनीय है, कि भारत वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ छह साल से नहीं हारा है। जबकि पिछले 10 मुकाबलों में भारत को सात में जीत हासिल हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने के बाद दूसरे मुकाबले में नेपाल के साथ 4 सितंबर को मैच खेलेगी। भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीम एक ही ग्रुप-ए में है, ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल है।
बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने शनिवार 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर में बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में प्रशंसक और दोनों टीमें उम्मीद कर रही होंगी, कि बारिश के कारण कहीं खेल न बिगड़ जाये, क्योंकि इससे अंकतालिका में आगे बढ़ने की उनकी संभावनाओं पर असर पड़ सकता है।
इस बार एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जा रहा है। साल 2018 में आखिरी बार टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में कराया गया था और उसमें भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब को अपने नाम किया था। एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको 2 ग्रुपों में बांटा गया है.