टिहरी झील पर निर्मित देश के सबसे लंबे डोबरा-चांठी सस्पेंशन डोबरा-चांठी ब्रिज से सोमवार (7 नवंबर 2022) को एक युवक ने टिहरी झील में छलांग लगा दी। जल पुलिस ने सूचना मिलने पर तत्परता दिखाते हुए बोट एंबुलेंस के जरिये आधे घंटे के बचाव अभियान के बाद युवक की जान बचाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण के कुछ देर बाद युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
सोमवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे पुल के निकट श्रमिक और अन्य कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे, अचानक इसी दौरान एक युवक ने डोबरा-चांठी ब्रिज से झील में छलांग लगा दी।
इस घटनाक्रम पर श्रमिकों की नजर पड़ी, तो उन्होंने इसकी सूचना पुल कंट्रोल रूम ऑपरेटर रवि पैन्यूली को दी। इसके बाद ऑपरेटर द्वारा तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। सूचना प्राप्त होने ही जल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंची। जल पुलिस ने 108 बोट एंबुलेंस और स्थानीय निवासियो की सहायता से झील में छलांग लगाने वाले अजय राज (20) पुत्र मानवेंद्र सिंह निवासी भरपुरिया कोतल प्रतापनगर का रेस्क्यू कर कोटी काॅलोनी पहुंचाया।
रेस्क्यू के बाद युवक को 108 एंबुलेंस से नई टिहरी जिला अस्पताल बौराड़ी भर्ती कराया गया। कोटी काॅलोनी पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र रावत ने जानकारी दी, कि अस्पताल में युवक का मेडिकल परिक्षण करने के बाद यह तथ्य सामने आया, कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
विक्षिप्त युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया, कि झील में कूदने के कुछ देर तक युवक तैरता रहा। इस बीच राहत एवं बचाव टीम के मौके पर पहुंच जाने से युवक के प्राण बचा लिए गए।