टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच की ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की उम्मीदों को उस वक्त झटका लगा, जब कोर्ट ने टेनिस स्टार को देश से निर्वासित करने का निर्णय बरकरार रखते हुए उनका वीजा रद्द कर दिया। बता दें, पहले जोकोविच अदालत में मुकदमा जीत गए थे और उन्हें खेलने की मंजूरी मिल गयी थी, लेकिन इसके बाद फिर से अदालत ने उनका वीजा रद्द कर दिया है।
जनहित के आधार पर लिया फैसला
ऑस्ट्रेलियन फेडरल कोर्ट के तीन जजों ने दुनिया के शीर्ष क्रम के सर्बिया टेनिस स्टार नोवाक के वीजा को जनहित याचिका के आधार पर रद्द करने के आव्रजन मंत्री के निर्णय को यथावत रखा। खबरों के अनुसार, जोकोविच ने कोरोना की वैक्सीन भी नहीं लगाई है, और इस निर्णय का सीधा असर यह होगा, कि जब तक नोवाक को ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित नहीं किया जाता, तब उन्हें मेलबर्न में नजरबंद रहना पड़ेगा।
BREAKING: Covid rule cheat, immigration form liar, & anti-vaxxer icon Novak Djokovic loses final appeal against deportation & will be thrown out of Australia without being able to compete in Aus Open. Good. ??? pic.twitter.com/nZAVgSsZK8
— Piers Morgan (@piersmorgan) January 16, 2022
निर्वासित व्यक्ति अगले तीन साल तक आस्ट्रेलिया वापस नहीं लौट सकता
सामान्यतौर पर निर्वासित व्यक्ति अगले तीन साल तक आस्ट्रेलिया वापस नहीं लौट सकता है। बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री ने ऑस्ट्रेलिया में जोकोविच की मौजूदगी को ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए एक जोखिम बताया था। मंत्री ने कहा था, कि नोवाक का गैरजिम्मेदाराना व्यवहार ऑस्ट्रेलिया में अन्य लोगों को वैक्सीनेशन के खिलाफ जाने की नकारात्मक सोच दे सकती है। 2022 के पहले ग्रैंड स्लैम में भाग लेने के लिए आने के कुछ घंटों बाद ही मेलबर्न एयरपोर्ट पर जोकोविच का वीजा 6 जनवरी को रद्द कर दिया गया था।