सुल्तानपुरी प्रकरण में पुलिस की जांच लगभग पूरी होने के कगार पर है। इसी बीच दिल्ली के कंझावला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में आरोपितों ने पूछताछ में ये कबूल कर लिया है, कि 31 दिसंबर 2022 की देर रात सुल्तानपुरी में स्कूटी को टक्कर मारते हुए उन्हें यह पता लग गया था, कि एक युवती कार के नीचे फँस गई है। लेकिन वो लोग बहुत डर गए थे, इसलिए उन्होंने तेजी से कार लेकर मौके से भागना ही ठीक समझा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपितों ने स्वीकार कर लिया है, कि उन्हें कार के नीचे युवती के फँसे होने की जानकारी थी, इसलिए आरोपितों ने पहले कार को दो बार आगे और दो बार पीछे किया, ताकि युवती कार से निकल जाए, लेकिन युवती के कार के नीचे से नहीं निकलने पर सभी आरोपितों ने घबराकर तेजी से कार लेकर मौके से भागना ही उचित समझा।
आरोपितों ने पुलिस की पूछताछ के दौरान कबूल किया, कि उन्हें इस बात का डर था, कि यदि उन्हें गाड़ी से युवती को निकालते हुए किसी ने देख लिया, तो वह फँस जाएँगे और उनके ऊपर हत्या का केस लग जाएगा। आरोपितों ने बताया, कि उन्होंने कार में फंसी युवती को इसलिए घसीटा ताकि युवती अपने आप ही कार से निकल जाए।
आरोपितों ने यह भी बताया, कि वो कार को लगातार सड़क पर दौड़ाते रहे। उन्होंने सुल्तानपुरी से कंझावला तक कई बार यू-टर्न लिया था, ताकि युवती कार से किसी तरह निकल जाए। लगभग दो – तीन घंटे तक यू-टर्न लेने के बाद युवती जब कार के नीचे से निकल गई, तब आरोपितों को कार तेज रफ़्तार से भगाने का मौका मिल गया।
आरोपितों ने यह भी स्वीकार किया, कि घटना के दौरान कार में म्यूजिक नहीं बज रहा था। उन्होंने पुलिस को तेज म्यूजिक सिस्टम बजने वाली बात बताई थी, वह पूरी तरह झूठी थी। तेज म्यूजिक बजने वाली बात उन्होंने पुलिस को इसलिए बताई थी, ताकि उससे ये साबित किया जा सके, कि टक्कर के दौरान युवती की चिल्लाने की आवाज उन्हें नहीं सुनाई दी।
पुलिस के अनुसार, घटना के दौरान कार में सवार चारो आरोपितों के इकबालिया बयान का जांच के दौरान सामने आये तथ्यों से मिलान कर लिया गया है। घटना की चश्मदीद गवाह निधि ने भी अदालत, पुलिस और मीडिया को बताया है, टक्कर लगते ही आरोपितों को पता चल गया था, कि कार के नीचे युवती फंस गई है, फिर भी आरोपित युवती को घसीटते हुए तेजी से घटनास्थल से फरार हो गए थे।
जानकारी के लिए बता दें, 31 दिसंबर 2022 की रात दर्दनाक सड़क हादसे में अंजलि नामक यवती की मौत हो गई थी। घर लौटने के दौरान युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद युवती कार के नीचे फँस गई थी। कार रोकने के बजाए आरोपित युवती को 12 किलोमीटर तक लगातार घसीटते रहे। इस घटना में युवती के पैर तक कट गए थे, और युवती का क्षत-विक्षत नग्नावस्था में बरामद हुआ था।