भारत का प्रमुख मिठाई एवं अल्पाहार (स्नैक्स) निर्माता कंपनी हल्दीराम नवरात्र के दौरान व्रत के खाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार हो रही है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही एक तस्वीर में हल्दीराम के स्नैक पैकेट पर ‘उर्दू ‘ भाषा में लिखने को लेकर लोग कंपनी की जमकर आलोचना कर रहे है।
सोशल मीडिया पर फलाहारी नमकीन के पैकेट्स की तस्वीरें शेयर करके लोग हल्दीराम कंपनी से जवाब मांग रहे है, कि जब प्रोडक्ट व्रत के खाने के नाम पर बेचा जा रहा है, तो इसका विवरण हिंदी अथवा अंग्रेजी में ना होकर उर्दू में क्यों छापा गया है? क्या हल्दीराम कुछ तथ्य छिपाना चाह रहा है? सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर में साफ तौर पर नजर आ रहा है, कि पैकेट के ऊपर उर्दू की कुछ पंक्तिया लिखी हुई है।
Bought this #Haldirams Falahari mixture.
Just curious to know the reason Why there is a need to use URDU especially for this packet ?
WHY NOT HINDI ?
P.S – Haldiram generally use English pic.twitter.com/4sX8Q19Kdc
— Priyam Goyal (@goyal_priyam) April 2, 2022
नवरात्र के व्रत के दौरान उर्दू विवरण के साथ बाजार में बेचीं जा रही फलाहारी नमकीन मामले में लोग सवाल उठा रहे है, कि क्या हल्दीराम कंपनी ने व्रत वाले खाने में कोई ऐसी सामग्री मिलाई है, जिसे वह लोगों से छिपाना चाहती है? क्या हल्दीराम अपने धार्मिक और व्रत रखने वाले ग्राहकों के साथ छल कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे है, कि इस प्रकार के उर्दू विवरण लेखन नवरात्रि के दौरान उपवास करने वाले हिंदुओं के साथ धोखा है। वहीं कुछ यूजर्स हल्दीराम के बहिष्कार की मांग कर रहे है।
#Haldirams
Go in hell????? pic.twitter.com/I1fYAjl7Xa— Amar K. Mishra (@AmarKMishra6) April 6, 2022
सोशल मीडिया में हल्दीराम की फलाहारी प्रोडक्ट से संबंधित एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक महिला पत्रकार हल्दीराम के नमकीन के पैकेट को हाथ में लेकर स्टोर मैनेजर से इस मामले में जवाब मांग रही है। महिला के सवाल पूछे जाने पर स्टोर की मैनेजर बेहद भड़क जाती है, और बार-बार पूछे जाने के बावजूद स्टोर मैनेजर पैकेट पर लिखे उर्दू विवरण को लेकर कोई जवाब नहीं दे पाती है और कहती है, कि आपको जो करना है, करिए, लेकिन मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगी।