देवभूमि उत्तराखंड के पौड़ी जिले में यमकेश्वर प्रखंड स्थित पंचुर गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म हुआ था। लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले योगी आदित्यनाथ के पैतृक गाँव में भी उत्सव का माहौल है। योगी आदित्यनाथ के शपथ वाले दिन उनके पैतृक गांव में परिजन और ग्रामीण पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भजन कीर्तन करते रहे। इस शुभ अवसर पर योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी और परिजन बेहद खुश नजर आए।
आदित्यनाथ योगी के शपथ ग्रहण के बाद उनके पैतृक गांव पंचूर (पौड़ी जनपद) उत्तराखंड में गुलाल लगाकर नृत्य करते उनके स्वजन और प्रशंसक।#YogiAdityanath, @myogiadityanath pic.twitter.com/rBOy6QNvPB
— Sunil Negi (@negi0010) March 25, 2022
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल होने लखनऊ पहुंचे। सीएम धामी ने योगी आदित्यनाथ के दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने पर अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुआ। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी, श्री ब्रजेश पाठक जी एवं समस्त मंत्रीगणों को शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”
आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुआ। माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी, उप मुख्यमंत्री श्री @kpmaurya1 जी, श्री @brajeshpathakup जी एवं समस्त मंत्रीगणों को शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/M2aeLEnxTs
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 25, 2022
योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम बनने पर से उत्साहित मां की आंखों में खुशी के आंसू भी दिखे। योगी आदित्यनाथ की बहन शशि अपने छोटे भाई को दोबारा सीएम बनता देख बहुत खुश है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने गढ़वाली में एक इच्छा जाहिर करते हुए कहा, कि उनका भाई से एक अनुरोध है, कि एक बार योगी आदित्यनाथ घर आये, और मां, बहन और भाइयों से मिले। उसके बाद वह फिर अपना कामकाज देखें।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री के पैतृक गांव पंचूर में जश्न का माहौल है। योगी के परिजनों के साथ ही स्थानीय निवासी जश्न मना रहे है। #UttarPradeshcm #YogiAdityanathji pic.twitter.com/3G7LY3X6jW
— DINESH SHARMA (@medineshsharma) March 25, 2022
वहीं योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी ने अपने बेटे के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, कि वह सदैव ऐसे ही अच्छा काम करेगा और लोगों से खूब प्रेम और सम्मान पाएगा। शुक्रवार के दिन में योगी आदित्यनाथ के भव्य शपथ-ग्रहण समारोह को देेखने के लिए यमकेश्वर के ग्रामीण अपने घरों में टीवी, मोबाइल से चिपके रहे। जैसे ही योगी आदित्यनाथ को राज्यपाल ने शपथ दिलाई, वैसे ही यमकेश्वर के पंचूर गांव में लोग ढोल-दमाऊं के साथ घरों से बाहर निकलकर नाचने लगे।
योगी आदित्यनाथ का जन्म देवभूमि उत्तराखण्ड में 5 जून सन् 1972 को पौड़ी जिले में यमकेश्वर प्रखंड स्थित पंचुर गांव में हुआ था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 22 वर्ष की अवस्था में सांसारिक जीवन त्यागकर संन्यास ग्रहण कर लिया। वर्ष 1994 में सन्यास धारण करने के बाद योगी आदित्यनाथ कई बार पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड आए थे। वर्ष 1999 में वह छोटे भाई शैलेंद्र मोहन सिंह और वर्ष 2013 में वह सबसे छोटे भाई महेंद्र की शादी में शामिल होने के लिए गांव पहुंचे थे। यूपी जैसे बड़े राज्य का सीएम बनने से पूर्व योगी आदित्यनाथ महाराज ने वर्ष 1998, 1999, 2004 तथा 2009 में गोरखपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।