बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम की लाश को काटने और उनकी खाल छीलकर लाश के टुकड़े-टुकड़े करने वाले कसाई ने पुलिस के सामने कई खौफनाक राज उगले है। उसने बताया, कि लाश को काटने से पहले उसने जमकर शराब पी थी। वहीं फ्लैट में मौजूद उसके अन्य साथी ने सांसद के पैसे भी चुराए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम की लाश के टुकड़े करने वाले कसाई जिहाद हवलदार से बांग्लादेश पुलिस और बंगाल की सीआईडी ने पूछताछ की है। इस पूछताछ के दौरान उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। कसाई ने जाँच एजेंसियों को बताया, कि वह उस फ्लैट पर पहले से मौजूद था। जब सांसद फ्लैट में पहुँचे, तो उन्होंने तकिए से मुँह दबाकर हत्या कर दी थी।
इसके बाद कसाई ने शराब का सेवन किया और सांसद अनवारुल की लाश की खाल उतारने लगा। इसके बाद उसने सांसद के शरीर के टुकड़े कर कीमा बनाया था। सुबह होने पर उसने सांसद अनवारुल के ही कपड़े पहने और फ्लैट से निकल गया। कसाई जिहाद ने यह भी बताया, कि उसके खुद के कपड़े खून से सन गए थे, इसलिए उसने सांसद के कपड़े पहने।
कसाई ने यह भी बताया, कि उन दोनों ने सांसद के पास से लगभग चार लाख तीन हजार भी चुरा लिए और मौके से निकल गए। इस दौरान उसके साथ एक और शख्स मौजूद था, जिसका नाम मोहम्मद सियाम था, जो अभी फरार बताया जा रहा है। कसाई जिहाद ने इससे पहले हुई पूछताछ में बताया था, कि उसने सांसद के शव को काटा, और खाल उतार कर प्लास्टिक के बैग में भरा और कोलकाता में अलग-अलग स्थानों में फेंक दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जिहाद बांग्लादेशी अवैध घुसपैठिया है और बांग्लादेश से मुंबई आ गया था। उसे यह हत्या करने से दो महीने पहले कोलकाता लाया गया था। बता दें, कि इससे पहले बांग्लादेश में पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए हत्या की पूरी कहानी का खुलासा किया था। जाँच में पता चला था, कि अजीम की कोलकाता में हत्या उन्हीं के एक दोस्त ने करवाई थी। उसी ने अनवारुल अजीम को अपने कोलकाता वाले फ्लैट पर बुलवाया था जहाँ उनकी हत्या कर दी गई थी।
बता दें, कि बांग्लादेश की सत्ताधारी पार्टी का सांसद अनवारुल अजीम 12 मई को कथित इलाज के लिए भारत आया था। दिल्ली जाने की बात कहकर अपने दोस्त के घर से निकले सांसद का इसके बाद कुछ पता नहीं लगा। उनकी हत्या की योजना बनाने वाला अख्तरुज्ज्मान उनका पुराना दोस्त और बिजनेस पार्टनर था। वह उनसे एक पुराने विवाद में बदला लेना चाहता था, इसलिए उसने अनवारुल अजीम की हत्या की साजिश रची थी।
अख्तरुज्ज्मान एक अमेरिकी-बांग्लादेशी नागरिक है और वह अमेरिका से भारत और बांग्लादेश सिर्फ इसी काम के लिए आया था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कोलकाता में सांसद की हत्या को अंजाम दिया था। इस हत्याकांड में उसके साथ अमानुल्लाह अमान, सियाम जिहाद, फैसल शजी और मोस्ताफियाज भी शामिल थे। साथ ही अख्तरुज्मान की गर्लफ्रेंड भी कत्ल की वारदात में शामिल थी। सभी आरोपी बारी-बारी से भारत आए थे।
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, कि अख्तरुज्ज्मान ने इस हत्या के लिए 5 करोड़ टका की सुपारी दी थी। वो हत्यारों को कुछ रकम पहले ही दे चुका था। वहीं बांग्लादेश पुलिस ने इस मामले में अमान को गिरफ्तार कर लिया है, वह हत्याकांड को अंजाम देने का मुख्य आरोपित है। उसके अलावा दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए है।