राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में घटी हिंसक घटनाओ के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। हिंसा के पीछे के गुनाहगारो का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीमें काम कर रही है। इसी बीच दिल्ली पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ है, कि जहांगीरपुरी के जिस कुशल चौक, सी-ब्लाक में शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा हुई थी, उस कुशल चौक का 2020 में हुए दिल्ली दंगों का कनेक्शन है। कुशल चौक से करीब सात बसों में भरकर बांग्लादेशी महिलाएं, बच्चों व पुरुषों को शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल होने के लिए ले जाया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस के पास स्थानीय इनपुट था, कि जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के दौरान जिन हथियारों से गोलियां चलाई गई है, वे हथियार यहां के लोकल बदमाशों ने सप्लाई किये थे। असलम ने इस बात का जिक्र पूछताछ के दौरान किया, उसने बताया, कि एक लोकल बदमाश गुल्ली ने उसे बंदूक देते हुए फायरिंग करने के लिए भड़काया था। इसके अलावा क्राइम ब्रांच की बीस टीमें जगह-जगह दबिश डालकर उन लोगों को गिरफ्तार कर रही है, जिनके चेहरे दिल्ली पुलिस को तमाम हिंसा के वीडियो में मिले थे।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जहाँगीरपुरी हिंसा मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार (अप्रैल 18, 2022) दिल्ली पुलिस ने गोली चलाने वाले युनूस सोनू को गिरफ्तार किया था और उसके बाद सूचना आई, कि पुलिस द्वारा एक शेख हामिद नामक व्यक्ति को भी पकड़ा गया है। पुलिस का दावा है, कि इस शेख हामिद ने पूछताछ में इस बात को स्वीकार कर लिया है, कि हिंसा में इस्तेमाल की गई बोतलें उसी ने सप्लाई की थी। डीसीपी उषा रंगनानी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “जहाँगीरपुरी हिंसा की जाँच के दौरान, 36 साल का एक शेख हामिद को गिरफ्तार किया गया है, जो कबाड़ी का काम करता है। पूछताछ में उसने खुलासा किया, कि उसने हिंसा के दौरान फेंकी गई बोतलों को सप्लाई किया था।
During the probe of the Jahangirpuri violence case, one more accused namely a 36-yr-old Sheikh Hameed has been arrested. He is a scrap dealer. During interrogation, he disclosed that he had supplied bottles that were used for pelting during the incident: DCP NW Usha Rangnani
— ANI (@ANI) April 18, 2022
जहांगीरपुरी पथराव और हिंसा के मामले में अभी तक दिल्ली पुलिस ने एक महिला समेत 24 लोगों को हिरासत में लिया है। इस हिंसक घटनाक्रम में दो नाबालिग भी पुलिस के हत्थे चढ़े है। बताया जा रहा है, दोनों नाबालिग घटना वाले दिन बेहद सक्रिय थे। इसके अलावा सोमवार क्राइम ब्रांच ने जिन आठ लोगों को हिरासत में लिया था, उनसे भी लगातार पूछताछ जारी है। जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार (18 अप्रैल) को एक बार फिर पथराव की घटना के बाद पुलिस फोर्स को और बढ़ाने के साथ ही पैरा मिलिट्री फोर्स की कुछ अतिरिक्त कंपनियां भी तैनात की गई है।