अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के अंतर्गत कई कारोबार करने वाले डोनाल्ड ट्रंप अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है। पूर्व में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले डोनाल्ड ट्रंप इस बार व्यक्तिगत रूप से कमाई के जरिये के कारण सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को उनके साथ फोटो खिंचवाने और साथ कॉफी पीने के लिए हजारों डॉलर खर्च करने पड़ते है।
ट्रंप के साथ कॉफी पीने की कीमत 37 लाख और सेल्फी खिंचवाने की 22 लाख रुपये
खबरों के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कॉफी पीने के लिए उनके समर्थको को भारतीय रुपयों में 37 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ते है। वहीं ट्रंप के साथ फोटो खिंचवाने के लिए 22 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ते है। बेहद अमीर और चर्चित डोनाल्ड ट्रंप के लिए आयोजित होने वाले ‘कॉफी टेबल फंड रेजिंग समारोह’ से मिलने वाली रकम सीधे उनके एकाउंट में जाती है। इन फंड रेजिंग समारोह से उनकी रिपब्लिकन पार्टी से कोई संबंध नहीं है।
अन्य अमेरिकी राष्ट्रपति अपने भाषणों के जरिए करते है, कमाई
उल्लेखनीय है, कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले साल के दौरान कॉफी टेबल बुक कार्यक्रम के जरिये से लगभग 506 करोड़ रुपये की कमाई की है। व्यक्तिगत कार्यक्रमों के जरिए धन कमाने वाले सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं है, बल्कि पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश अपने भाषणों के जरिये कमाई करते है। वहीं बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल 489 करोड़ रुपये का एक अनुबंध कर चुके है।
ट्रंप ने पिछले साल किया था, सोशल मीडिया कंपनी खोलने का ऐलान
सदैव चर्चाओं में रहने वाले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले साल अक्टूबर में एक नई सोशल मीडिया कंपनी शुरू करने की घोषणा कर चुके है। इस कंपनी के जरिये डोनाल्ड ट्रंप का अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होगा। उल्लेखनीय है, कि पिछले साल अमेरिकी संसद परिसर में हुए हिंसक प्रदर्शन में ट्रंप की कथित भूमिका का आरोप लगने के बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कर दिया गया था। इस पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, कि हम एक ऐसी दुनिया में जी रहे है, जहां तालिबान की ट्विटर पर बड़ी उपस्थिति है, फिर भी आपके मनपसंद अमेरिकी राष्ट्रपति को चुप करा दिया जाता है।
बड़े कारोबारी है, डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के पहले से ही सफल कारोबारियों में गिने जाते है। डोनाल्ड ट्रंप के रियल एस्टेट, होटल, फार्मा, और फाइनेंस समेत कई अन्य कारोबार देश-विदेश में फैले हुए है। पहले से ही बेहद अमीर डोनाल्ड ट्रंप की कॉफी टेबल पर्सनल इवेंट कार्यक्रमों से होने वाली कमाई उनके बिजनेस से होने वाली कमाई के सामने कुछ भी नहीं है।