कुदरत के अनेक रूप है, कई मर्तबा कुछ ऐसी अनोखी घटनायें घटित हो जाती हैं, जिनपर यकायक विश्वास करना नामुमकिन होता है। कुछ इस प्रकार की ही अजीबोगरीब घटना घटित हुई है, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में, जहां एक व्यक्ति मरने के सात घंटे बाद दोबारा जीवित हो गया।
इस घटना के बाद कई सवाल उठ खड़े हो गए है, कि आखिरकार डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद उस व्यक्ति की सही प्रकार से जांच पड़ताल हुई भी थी अथवा नहीं ? टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते गुरुवार को सड़क पर बेहद तेज स्पीड से गाड़ी चला रहे, वाहन चालक ने एक व्यक्ति को जबरदस्त टक्कर मार दी। इसके बाद व्यक्ति को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया जाने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने शव को फ्रीजर में रख दिया, लेकिन लगभग 7 घंटे के बाद एक ऐसी घटना घटित हुई, जिसके बारे में किसी ने कभी सोचा भी नहीं था।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, फ्रीजर में मृतक के शव को लगभग 7 घंटे तक रखे जाने के बाद, जब परिजनों को शव अंतिम संस्कार के लिए दिए जाने की प्रक्रिया चल रही थी, कि तभी मृत घोषित कर दिए गए व्यक्ति के शरीर में हलचल हुई। जिसके बाद चिकित्सको द्वारा तत्काल शरीर का परीक्षण किया गया, तो जाँच में पता चला, कि वह शख्स जिन्दा है।
रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद व्यक्ति को दोबारा अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है, कि अस्पताल में व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिला है। इस घटना से विचलित और आक्रोशित परिवार वाले चिकित्सको के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने की बात कह रहे है।
मामले पर अपना पक्ष रखते हुए, मुरादाबाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शिव सिंह ने कहा, कि आपातकालीन वार्ड में चिकित्सको ने तड़के सुबह तीन बजे मरीज की जांच के दौरान यह देखा, उस समय उसका दिल नहीं धड़क रहा था, इसके बाद डॉक्टरों ने कई बार मरीज की जाँच की। तमाम परीक्षणों के बाद ही व्यक्ति को मृतक घोषित किया गया है, हालांकि, इस मामले में जाँच के निर्देश दे दिए गए है।