तुर्की और सीरिया में आये विनाशकारी भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय भी इन दोनों मुल्को की हालात पर नजर बनाये हुए है। आपदाग्रस्त तुर्की और सीरिया में भारत ‘ऑपरेशन दोस्त’ चला रहा है। भारत में तुर्की के राजदूत फिरत सुनेल ने कहा है, कि ‘ऑपरेशन दोस्त’ एक बहुत महत्वपूर्ण बचाव अभियान है। और ये दोनों देशों के बीच दोस्ती को प्रदर्शित करता है।
उल्लेखनीय है, कि तुर्की-सीरिया में भूकंप सोमवार को भारतीय समय के अनुसार लगभग सुबह 6 बजकर 58 मिनट पर आया, लेकिन भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ अभियान पर काम महज एक घंटे के अंदर ही शुरू कर दिया था। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, कि तुर्की की जमीन पर चार टीमें काम कर रही है। उन्होंने बताया, भारत पहले ही तुर्की में फील्ड अस्पताल खोल चुका है। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीमें भी रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।
बता दें, तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद हुई तबाही में दोनों मुल्को के करीब 15,000 से अधिक नागरिकों की मौत हो गई है। दुनिया भर से आए बचाव दल भूकंप की चपेट में आये लोगों की चौबीसों घंटे मदद कर रहे है। भीषण परिस्थितियों के बावजूद एनडीआरएफ की बचाव टीमें ‘ऑपरेशन दोस्त’ बचाव अभियान के तहत लगभग 6 विमानों से राहत सामग्री, मोबाइल अस्पताल और अन्य जरूरी सामानों के साथ बचाव कार्य में जुटी हुई है।
वहीं बीते बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था, भारत ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत तुर्की को खोज और बचाव दल भेजने के साथ ही सीरिया को सामग्री, आपूर्ति, चिकित्सा आपूर्ति और उपकरण प्रदान कर रहा है।