तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का अंत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विजय के साथ किया है। पहले के दो वनडे मैचों में हार का मुँह देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 66 रन से हरा दिया है। हालांकि तीसरे वनडे मैच में मिली पराजय के बावजूद भारत ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया, लेकिन पहली बार वनडे सीरीज में कंगारू टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप करने का सपना टीम इंडिया का अधूरा ही रह गया।
राजकोट में खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 352 रनो का स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन पर ढ़ेर हो गई। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 81 रनों की पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने 56 और श्रेयस अय्यर ने 48 रन का योगदान दिया।
वहीं रवींद्र जडेजा ने 35 और केएल राहुल ने 26 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे अधिक चार विकेट झटके जबकि जोश हेजलवुड को दो विकेट चटकाने में कामयाबी मिली। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन और तनवीर सांघा ने एक-एक विकेट लिए।
3RD ODI. Australia Won by 66 Run(s) https://t.co/H0AW9UXI5Y #INDvAUS @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023
मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 84 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के की सहायता से 96 रनों की अहम पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 56 रन, स्टीव स्मिथ ने 74 रन और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए, हालांकि इसके लिए उन्होंने 10 ओवर में 81 रन खर्च कर दिए।
गौरतलब है, कि दोनों टीमों का पांच अक्तूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप से पहले यह अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था। संयोग से वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले में भी एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 8 अक्तूबर को अपने अभियान का शुभारंभ करेंगी। बता दें, ऑस्ट्रेलिया पांच और भारत दो बार विश्व कप के खिताब पर कब्जा कर चुका है।