भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ के बाद ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ दुनिया में अब तक सबसे अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली भारतीय फिल्म बन सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रभास की आगामी बहुप्रतीक्षित ‘आदिपुरुष’ फिल्म भारतीय भाषाओं समेत अंग्रेजी, इंडोनेशिया, श्रीलंका, जापान और चीन की भाषाओं में भी रिलीज करने की तैयारी चल रही है।
• First Pan World film from INDIA
• 20 k screens Worldwide
• In More than 15 Languages
• Biggest release for an INDIAN FILMTHIS IS ALL BECAUSE OF ONE MAN
?#Prabhas ?#ADIPURUSH ???? pic.twitter.com/oPo44refUL— Team RadheShyam ❤️ (@Love_All_Dude) January 28, 2022
जानकारी के अनुसार फिल्म ‘आदिपुरुष’ को दुनिया भर में लगभग 20 हजार से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज करने की तैयारी है। खबरों के अनुसार मेगा बजट ‘आदिपुरुष’ फिल्म 11 अगस्त को ग्लोबल स्तर पर रिलीज हो जा रही है। बतया जा रहा है, आदिपुरुष फिल्म में दक्षिण भारत के सुपर स्टार प्रभास प्रभु श्रीराम के रूप में दिखेंगे। फिल्म में उनके साथ कृति सैनन को सीता माता के किरदार में और सैफ अली खान को रावण के रोल में दिखाया जायेगा।
आदिपुरुष फिल्म में लक्ष्मण की भूमिका को सनी सिंह निभा रहे है। इसे पहले सनी सिंह ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्मो में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आ चुके है। वहीं ‘आदिपुरुष’ फिल्म के निर्देशक ओम राउत इससे पहले अजय देवगन के साथ सुपरहिट फिल्म ‘तानाजी’ का निर्माण कर चुके है। ‘आदिपुरुष’ फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ बताया जा रहा है। बताया जा रहा है, कि आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत इस फिल्म को बहुत ही विशाल स्तर पर बना रहे है।