बॉलीवुड दंपति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की महा मेगा बजट फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) शुक्रवार (9 सितंबर, 2022) को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को देखने के बाद दर्शको के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों ने भी ब्रह्मास्त्र के प्रति गहरी निराशा जताई है। ट्रेंड एनालिस्ट और समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर ब्रह्मास्त्र को 5 में से सिर्फ 2 स्टार देते हुए नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
अपने ट्वीट में ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा, “ब्रह्मास्त्र ने बेहद निराश किया है। वीएफएक्स का अत्यधिक इस्तेमाल और कमजोर पठकथा फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई है। फिल्म में कोई नयापन नजर नहीं आया।”
#OneWordReview…#Brahmāstra: DISAPPOINTING.
Rating: ⭐⭐#Brahmāstra is a king-sized disappointment… High on VFX, low on content [second half nosedives]… #Brahmāstra could’ve been a game changer, but, alas, it’s a missed opportunity… All gloss, no soul. #BrahmāstraReview pic.twitter.com/5EOKJrtbiY— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2022
उल्लेखनीय है, कि सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म का जमकर मखौल उड़ा रहे है। एक यूजर ने लिखा, “यह फिल्म आपदा की पहचान है। भयानक वीएफएक्स और निर्देशन, एक भी सीन रोमांच पैदा नहीं करता है, बल्कि यह आपको पूरे समय में सिरदर्द देने का काम करेगा।
#Brahmastra – Rating ⭐️½
This film is a personification of DISASTER. Horrible VFX & direction, not even a single scene evokes goosebumps rather it is bound to give you headache throughout the run time. A blot on filmography.#BoycottBrahamstra#BrahmashtraReview pic.twitter.com/8cGtSyjgFq
— Sumit KadeI 🗨️ fan (@beingskd786) September 9, 2022
वहीं कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा, “समस्या यह है, कि बॉलीवुड में सब कुछ नकलीपन पर चलता है, और इसकी कोई जवाबदेही नहीं है। इन परिस्थितियों में कोई भी उद्योग जीवित नहीं रह सकता है, जो शोध एवं अनुसंधान में शून्य निवेश करता है, और फिल्मी सितारों पर 70-80 फीसदी पैसा बर्बाद करता है। विवेक अग्निहोत्री बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, कि “ब्रह्मास्त्र ने पीवीआर और आईनॉक्स निवेशकों की ₹800 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का सफाया कर दिया।
Problem is everything runs on fakeness in Bollywood. And nobody is answerable. No industry can survive which invests 0% in R&D and wastes 70-80% money on stars.
“Brahmastra wipes out over ₹800 crore wealth of PVR and Inox investors | Business Insider https://t.co/ZgHOlzBm3H
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 9, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा, महानिराशा, इस फिल्म को खाली थिएटर में देखना बेहद डरावना है।
Epic Disappointment
⭐
It's scary to watch this movie in a empty theatre #Brahmastra#BrahmashtraReview #AliaBhatt pic.twitter.com/U4JKhR6shf— Dr. Ayushi chauhan (@chauhan_ayushi) September 9, 2022
बता दें, कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में बॉलीवुड दंपति रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार फिल्मी पर्दे पर एक साथ नजर आ रहे है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा’ रणबीर कपूर द्वारा निभाए गए शिवा किरदार के आसपास केंद्रित है, जो आग के साथ अपने दुर्लभ रिश्ते के साथ अपनी रहस्यमयी जादुई शक्तियों की खोज के लिए एक यात्रा पर निकलता है। फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी अहम किरदार निभा रहे है।