दक्षिण भारतीय फिल्म कांतारा (Kantara) ने सफलता के मामलें में सुपरस्टार यश की फिल्म KGF-2 को भी पीछे छोड़ दिया है। कर्नाटक में अपने दूसरे मंगलवार को फिल्म ने 5 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे सोमवार की तरह ही दूसरे मंगलवार को कांतारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन KGF चैप्टर 2 से ज्यादा का रहा। केजीएफ ने इस दूसरे मंगलवार को 3 करोड़ रुपए का व्यापार किया था।
फिल्म को मिल रही अपार सफलता को देखते हुए इसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। कांतारा ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अपने पहले हफ्ते के कारोबार को पीछे छोड़ते हुए दूसरे हफ्ते के सिर्फ पाँच दिनों में करीब 26.50 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की है। है। इस पूरे हफ्ते में फिल्म के 33.50-34 करोड़ रुपए कमाने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।
12th October Highest Grossing South Movies In India[EE]💥✅#Kantara – 5.2 Crores#PS1 – 4.1 Crores#GodFather – 2 Crores #Rorschach – 1.65 Crores#KGFChapter2 #VikrantRona #Yash19 #Alluarjun #Kichchasudeep #Salaar
— Box Office South India (@BoSouthIndia) October 12, 2022
इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 52.75 करोड़ रुपए है, जिसमें से अकेले कर्नाटक से 50.50 करोड़ रुपए कमाए है। अभी तक की कमाई के आधार पर कांतारा KGF 2 (171.50 करोड़ रुपए), RRR (86 करोड़ रुपए) और 777 चार्ली (51 करोड़ रुपए) के बाद यह फिल्म राज्य में चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है।
बताया जा रहा है, कि इस फिल्म की कहानी ग्राम देवता और जल्लीकट्टू जैसी प्राचीन भारतीय मान्यताओं पर आधारित है, जो जल, जंगल, जमीन और पौराणिक भारतीय ग्रामीण विरासत के बीच के संबंध को दर्शाती है। फिल्म की कहानी के अनुसार, राजा ने देवता माने जाने वाले एक पत्थर के बदले अपनी कुछ जमीन गाँव वालों को दे दी थी। राजा को देवता ने पहले ही चेतावनी दी थी, कि अगर उसने जमीन गांववालो से वापस ली, तो प्रलय आ जाएगी।
फिल्म में एक वन विभाग के अधिकारी को लगता है, कि गाँव के लोग अंधविश्वास के कारण जंगल को नुकसान पहुँचा रहे है और पशुओं के साथ क्रूरता कर रहे है। यही मुद्दा फोरेस्ट अधिकारी और गांववालों के बीच टकराव का कारण बनता है। फिल्म में गाँव वालों का जंगल और जानवरों से जुड़ी अपनी मान्यताओं पर अटूट विश्वास है और उनका मानना है, कि जब वे जंगल की सेवा करते है, तो जंगल पर सिर्फ उनका अधिकार है।