तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी की नई फिल्म ‘गॉडफादर’ के हिंदी संस्करण का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं रहा। उल्लेखनीय है, कि इस फिल्म में मुंबई फिल्म जगत के अभिनेता सलमान खान भी अतिथि भूमिका निभा रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते 5 दिनों में ‘गॉडफादर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन महज 6.56 करोड़ रुपए ही रहा है। हालाँकि, तेलुगु में फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
फिल्म समीक्षक और ट्रेंड विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार, मेगास्टार चिरंजीवी ‘गॉडफादर’ ने बुधवार (5 अक्टूबर, 2022) को 1.61 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी, लेकिन अगले दो दिनों में इसका कलेक्शन गिर कर 87 लाख रुपए और 97 लाख रुपए सिमट गया। बीते शनिवार को 1.45 करोड़ रुपए और रविवार को 1.67 करोड़ रुपए की कमाई करके इस फिल्म ने औसत से भी नीचे प्रदर्शन किया। इस प्रकार दक्षिण की अपनी डेब्यू फिल्म में सलमान खान का अनुभव कुछ अच्छा नहीं रहा।
#Godfather *#Hindi version* Wed 1.61 cr [#Dussehra], Thu 87 lacs, Fri 96 lacs, Sat 1.45 cr, Sun 1.67 cr. Total: ₹ 6.56 cr. #India biz. #ExtendedWeekend
NOTE: Includes #Telugu version in *few* #NorthIndia circuits. pic.twitter.com/h1TjPVHigr— taran adarsh (@taran_adarsh) October 10, 2022
वहीं ग्लोबल स्तर पर तेलगु अभिनेता चिरंजीवी के प्रभाव चलते इस फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा है। बता दें, मेगास्टार चिरंजीवी की पिछली फिल्मे लगातार फ्लॉप हो रही थी। उन्होंने 2017 में लगभग 10 वर्षों बाद मुख्य भूमिका में ‘कैदी नंबर 786’ से वापसी की थी और इस फिल्म ने अच्छा कारोबार भी किया था। हालाँकि, इसके बाद चिरंजीवी की ‘सायरा नरसिंहा रेड्डी (2019)’ और ‘आचार्य (2022)’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
खबरों के अनुसार, ‘गॉडफादर’ फिल्म ने अब तक 85 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, और ये फिल्म दुनिया भर में 100 करोड़ रुपए कमाने की तरफ बढ़ रही है। हालाँकि, इसे हिट की श्रेणी में जाने के लिए और अधिक कमाने की जरुरत है। बता दें, मणि रत्नम द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म PS-1 ने दुनिया भर में 380 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं ऋतिक और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ बुरी तरह फ्लॉप हो गई है।