भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मध्य खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.4 ओवर में 10 विकेट खोकर महज 78 रन बनाकर ढेर हो गयी। इसके उत्तर में इंग्लैंड की टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 10 से अधिक रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और हसीब हमीद क्रीज डटे हुए है।
भारत और इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल शून्य के स्कोर पर पवेलियन वापस चले गए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी 9 गेंदों में 1 रन बनाकर चलते बने। इंडिया क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन एक बार फिर निराशाजनक रहा और और वे भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
शर्मनाक प्रदर्शन दोहराते हुए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी फ्लॉप साबित हुए और 18 रन का स्कोर बनाकर वो भी चलते बने। हालाँकि रोहित शर्मा एक क्रीज की एक तरफ से मोर्चा संभालने की कोशिश करते रहे, लेकिन उनका साथ देने में सभी बल्लेबाज असफल रहे। पंत भी 2 रन और रोहित शर्मा भी बेहद गलत शॉट खेलकर 19 रनों पर चलते बने। मोहम्मद शमी के पहली गेंद पर आउट होने के बाद समय जाया ना करते हुए एक एक करके सभी भारतीय खिलाड़ी मात्र 78 रन के अपमानजनक स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए।
भारत और इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 78 रन का अपमानजनक स्कोर भारतीय क्रिकेट टीम का अब तक के क्रिकेट इतिहास में 9वां सबसे छोटा स्कोर है। भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे अब तक का सबसे छोटा स्कोर 36 रन का रहा है, जिसे टीम इंडिया ने पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खड़ा किया था।
इसके अलावा भारतीय टीम इससे पूर्व इतिहास में इंग्लैंड के विरुद्ध 1974 में लॉर्ड्स में 42 रन और वर्ष 1952 में मैनचेस्टर के मैदान में 58 रन बनाकर वाशआउट हो गई थी। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 26वीं मर्तबा यह अवसर आया है, जब टीम इंडिया 100 से कम के स्कोर पर ढेर हो गई।