निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को दर्शको का बेशुमार प्यार मिल रहा है। कश्मीरी हिंदुओ के विस्थापन और क्रूर नरसंहार पर बनी मर्मस्पर्शी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पूरे विश्व में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। फिल्म की प्रशंसा स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके है, इसी क्रम में अब प्रचंड बहुमत के साथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने को तैयार योगी आदित्यनाथ ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर ट्वीट किया है।
फिल्म की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की भेंट
‘द कश्मीर फाइल्स’ के मेकर्स और कलाकारों ने रविवार (20 मार्च) को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट की। बातचीत के दौरान फिल्म के कलाकारों ने देशभर में दर्शकों से मिल रहे प्यार और कश्मीरी हिंदुओ पर घाटी में हुए अमानवीय अत्याचार के बारे में फिल्म के नजरिये से अवगत कराया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर सन्देश में लिखा, कि ‘फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ मजहबी कट्टरता और आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है। निःसंदेह यह चलचित्र समाज और देश को जागरूक करने का काम करेगा. ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूँ।
फिल्म #TheKashmirFiles मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है।
निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा।
ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।@AnupamPKher @vivekagnihotri pic.twitter.com/Bd72cdPFfM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 20, 2022
उल्लेखनीय है, फिल्म में दिखाई गई कड़वी सच्चाई से कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियों में बदहवासी लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं फिल्म सारे कीर्तिमान ध्वस्त करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज ‘द कश्मीर फाइल्स’ का कुल कारोबार 150 करोड़ रुपये तक पहुंचने वाला है। फिल्म समीक्षकों के अलावा ‘द कश्मीर फाइल्स’ को तगड़ी माउथ पब्लिसिटी का फायदा भी मिल रहा है। दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने को तैयार योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सराहना किये जाने के बाद सोशल मीडिया में उनके ट्वीट पर खूब चर्चा हो रही है।