सिनेमाघरों में अपने रिलीज से पहले ढेरों विवाद और राजनीती का शिकार हो चुकी ‘द केरल स्टोरी’ साल 2023 की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी सुपर हिट फिल्म बन चुकी है। रिलीज होने के बाद से फिल्म बॉक्स ऑफिस की टिकट खिड़की पर बंपर कमाई कर रही है। मतांतरण कर आतंकवादी गतिविधियों के लिए सीरिया भेजी जा रही केरल की युवतियों की कहानी पर आधारित ‘द केरला स्टोरी’ ने सोमवार (22 मई 2023) को कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए है।
उल्लेखनीय है, कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म के विषय को लेकर जमकर विवाद हुआ था। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में तो फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित भी नहीं हो सकी है, लेकिन तमाम विरोध और राजनीती के बावजूद भी फिल्म अपनी दमदार प्रस्तुतीकरण के चलते सुपरहिट घोषित हो चुकी है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी, कि ‘द केरला स्टोरी’ अब ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की श्रेणी में शामिल हो गई है। फिल्म ने तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को 6.60 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं शनिवार को फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई 9.15 करोड़, रविवार को 11.50 करोड़ और सोमवार को 4.50 करोड़ रुपए रही। इस प्रकार फिल्म की कुल कमाई सोमवार को 203.47 करोड़ तक पहुँच गई।
#TheKeralaStory cruises past ₹ 200 cr mark… Achieves ALL TIME BLOCKBUSTER status… [Week 3] Fri 6.60 cr, Sat 9.15 cr, Sun 11.50 cr, Mon 4.50 cr. Total: ₹ 203.47 cr. #India biz. Nett BOC. #Boxoffice pic.twitter.com/Dy2EVIp2pe
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 23, 2023
लव जिहाद और केरल की लड़कियों को ISIS जैसे आतंकी संगठन में भर्ती किए जाने के संवेदनशील मुद्दे पर आधारित ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर विशेष मजहब के कट्टरपंथियों ने जमकर हंगामा मचाया था। सिनेमाघरों में फिल्म के रिलीज होने से पहले और बाद में भी फिल्म की मुख्य अभिनेत्रियों और निर्देशक को मारने की धमकी दी जाती रही। तमिलनाडु में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने से ही मना कर दिया था।
वहीं पश्चिम बंगाल में भी इस फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने पर बैन लगा दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद बंगाल में फिल्म पर से प्रतिबंध तो हटा लिया गया, किंतु बैन हटाने के बावजूद भी पश्चिम बंगाल में फिल्म की स्क्रीनिंग अभी तक नहीं की गई है। हालांकि तमाम विरोध व बिना किसी बड़ी स्टारकास्ट और महज 15 करोड़ के बजट में बनी ‘द केरला स्टोरी’ के 200 करोड़ के आंकड़े को पार करना अपनेआप में ही एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।