सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (18 मई 2023) को लव जिहाद और उसके बाद युवतियों को आतंकी गतिविधियों में धकेलने पर आधारित फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लगाए गए बैन पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से यह भी कहा है, कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में उचित डिस्क्लेमर होना चाहिए। फिल्म निर्माताओं का पक्ष रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कोर्ट को बताया, कि 20 मई की शाम 5 बजे तक डिस्क्लेमर जोड़ दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार के उस बयान का भी संज्ञान लिया, जिसमें बताया गया था, कि तमिलनाडु में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोई बैन नहीं है। तमिलनाडु सरकार के एडवोकेट जनरल के बयान को रिकॉर्ड करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को निर्देश दिए, कि जिन सिनेमाघरों में यह फिल्म प्रदर्शित की जा रही है, उन सिनेमाघरों और फिल्म देखने आने वाले दर्शको को सरकार सुरक्षा उपलब्ध कराए।
Supreme Court takes on record the assurance of Tamil Nadu that there is no direct or indirect ban on the film 'The Kerala Story'. Supreme Court directs adequate security should be provided in every cinema hall & requisite arrangements shall be made to ensure the safety of… https://t.co/udcR1yNOjm
— ANI (@ANI) May 18, 2023
भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जीबी परदीवाला की बेंच ने कहा, कि ‘अभिव्यक्ति की आजादी का मूल अधिकार लोगों की भावना का मोहताज नहीं है। कोर्ट ने साथ ही कहा कि फिल्म को मिले प्रमाण-पत्र को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर निर्णय के लिए कार्यवाही से पहले वह ‘द केरल स्टोरी’ देखना चाहेगा।
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने फिल्म को सीबीएफसी प्रमाणपत्र दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं को जुलाई 2023 में होने वाली अगली सुनवाई तक के लिए टाल दिया है। अंतरिम आदेश में पीठ ने कहा, कि पश्चिम बंगाल सरकार का निर्णय प्रथम दृष्टया व्यापकता से ग्रस्त है।
उल्लेखनीय है, कि विवादों के चलते जिस फिल्म की रिलीज पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। वहीं द केरल स्टोरी फिल्म रिलीज के चंद दिनों बाद ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में आ गई है। द केरल स्टोरी ने अपने बंपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से इस फिल्म का विरोध करने वालो की जुबान पर ताला जड़ दिया है।
#EXCLUSIVE: The Kerala Story Is Heading For 172 Cr Nett After Two Weeks With 82 Cr Nett 2nd Week, Blockbuster!
Link to read: https://t.co/QGFZudCOzp#TheKeralaStory #BoxOffice #AdahSharma #VipulShah @adah_sharma @sudiptoSENtlm pic.twitter.com/LGVNgdGiht
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) May 17, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार द केरल स्टोरी ने रिलीज के 13वें दिन बीते बुधवार को भी धमाकेदार कलेक्शन किया है। सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनी द केरला स्टोरी पहले ही 150 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर चुकी है, और अब द केरल स्टोरी 200 करोड़ में क्लब में एंट्री के लिए तेज रफ्तार से दौड़ लगा रही है।