मंगलवार 23 मई 2023 को उत्तराखंड की पहली वंंदे भारत एक्सप्रेस का सफलत्तापूर्वक ट्रायल किया गया। देहरादून से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर दो बजे चलकर अपराह्न तीन बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची। उल्लेखनीय है, कि ट्रायल रन के बाद गुरुवार 25 मई 2023 से इस ट्रेन का देहरादून – नई दिल्ली के बीच विधिवत संचालन किया जायेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस द्वारा वाया हरिद्वार देहरादून-नई दिल्ली की रेलवे यात्रा अब आधे से भी कम समय में पूरी होगी।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून से दिल्ली के बीच चलने जा रही वंदे भारत ट्रेन मंगलवार सुबह छह बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी और सुबह 10.30 बजे देहरादून रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद वंदे भारत की साफ सफाई और निरीक्षण के बाद ट्रेन स्टाफ को लेकर दोपहर 2.05 बजे दून से रवाना होकर वापस आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर शाम को ठीक 6.30 बजे पहुंची।
#WATCH | Uttarakhand to get its first Vande Bharat Express soon. Under the leadership of PM Narendra Mod, the train will be virtually flagged-off on May 25: CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/3PCGJL6Ggx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2023
बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के लिए देहरादून के प्लेटफार्म नंबर दो को सजाया गया था। गौरतलब है, कि देहरादून स्थित रेलवे स्टेशन में प्रतिदिन कई ट्रेनों का आना-जाना लगा रहता है। हालांकि प्लेटफार्म पर खड़ी इस आधुनिक और खूबसूरत ट्रेन को देख कर रेलवे यात्री ट्रेनों से उतरकर गेट पर पहुंचने से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस को देखने पहुंचे। ट्रायल से एक घंटे पूर्व हर उत्सुक व्यक्ति को ट्रेन में जाने की अनुमति दी जा रही थी। इस दौरान कोई ट्रेन में तो कोई लोको पायलट केबिन में बैठकर सेल्फी ले रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल के दौरान ट्रेन में केवल स्टाफ को बैठने की ही मंजूरी थी। इसके लिए उन्हें पहले से ही अनुमति पास जारी किये गए थे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन को निर्धारित गति पर चलाकर देखा गया है। इस दौरान ट्रैक पर विभिन्न जगहों पर इसकी गति, झटकों, ब्रेक, पिकअप, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, कंप्यूटर प्रणाली आदि का निरिक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है, कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच वर्तमान में शताब्दी, जनशताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी, देहरादून-इंदौर, उज्जैनी, नंदा देवी एसी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें संचालित की जा रही है। इन ट्रेनों को 314 किमी का सफर तय करने में लगभग छह घंटे का समय लगता है। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किमी प्रतिघंटा की औसत स्पीड से यह दूरी महज तीन से साढ़े तीन घंटे में पूरी करेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस का रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ आदि स्टेशनों पर पड़ाव प्रस्तावित है। 16 कोच की यह आधुनिक इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन में एसी चेयर कार के अलावा एसी एक्जीक्यूटिव कार भी है। एसी चेयर कार का किराया 900-1000 रुपये और एसी एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1400 रुपये के आसपास प्रस्तावित बताया जा रहा है।
बता दें, गुरुवार (25 मई 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे वर्चुअल माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वंदे भारत का 28 मई से नियमित रूप से देहरादून और दिल्ली के बीच संचालन किया जायेगा। देहरादून से पूर्वाह्न 11 बजे चलकर ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने का प्रस्तावित समय दोपहर 12 बजे है। हालांकि स्थानीय रेलवे प्रशासन को अभी रेलवे बोर्ड से वंदे भारत ट्रेन के विस्तृत समय सारणी की प्रतीक्षा है।