भ्रष्टाचार के लिए लोग अधिकतर देश के राजनेताओं को ही जिम्मेदार मानते है, लेकिन यह भी सच है, कि देश के अन्य सरकारी विभागों में बड़े से लेकर छोटे कर्मचारी भी भ्रष्टाचार के विभिन्न स्वरूप में भागीदार है। ऐसा ही एक भ्रष्टाचार के मामले का उड़ीसा में खुलासा हुआ है। उड़ीसा राज्य में एक कांस्टेबल ने घूस की रकम से परिवहन, गैस एजेंसी और साइबर कैफे जैसे कई अन्य व्यवसाय खड़े कर लिए थे।
काफी दिनों से मिल रही थी, भ्रष्टाचार की शिकायतें
ओडिशा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मयूरभंज जनपद के बारीपाड़ा नगर पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल निहार रंजन दंडपत के विषय में विजिलेंस विभाग को भ्रष्टाचार की निरन्तर शिकायते प्राप्त हो रही थी। विजिलेंस विभाग ने जब मामले की जब प्रारंभिक जांच पड़ताल की तो जांच में शिकायत सही पाई गई।
भव्य घर के टॉप फ्लोर पर स्वीमिंग पूल का निर्माण
शिकायत सही पाए जाने के बाद विजिलेंस विभाग ने कई टीमों का गठन कर, कांस्टेबल के सात अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की। इन टीमों में 9 डीएसपी, 5 इंस्पेक्टर, 5 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और कई सिपाही शामिल थे। ओडिशा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कांस्टेबल ने बारीपाड़ा शहर में भव्य तीन मंजिला शानदार घर बनवा रखा था। कांस्टेबल ने मंहगे पत्थरो और मार्बल से पूरी तरह फर्निश मकान के टॉप फ्लोर पर आलीशान स्वीमिंग पूल बनवा रखा था।
अन्य अवैध संपत्ति का पता चला
खबर के अनुसार, जब विजिलेंस विभाग की टीम कांस्टेबल के आलिशान घर में छापा मारने के लिए पहुंची, तो कांस्टेबल मौका देखकर फरार हो गया। विजिलेंस विभाग के अधिकारी कांस्टेबल के घर की भव्यता देखकर अचंभित थे। विजिलेंस विभाग की जांच टीम को छापेमारी की कार्यवाही के दौरान कांस्टेबल के 2 जमीनी भूखंड, तेरह लाख रुपये नकद, स्वर्ण आभूषण, दो दोपहिया वाहन, कंप्यूटर से जुड़ा सामान बरामद हुआ।
गैस एजेंसी और ट्रांसपोर्ट का बिजनेस भी चला रहा था कांस्टेबल
विजिलेंस विभाग की टीम को छापेमारी के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई, कि कांस्टेबल अपनी पत्नी के नाम से एक गैस एजेंसी भी चला रहा था। विजिलेंस टीम ने गैस एजेंसी में मौजूद खाली और भरे हुए सिलेंडरों सहित एजेंसी में खड़े वाहन जब्त कर लिए है। रिपोर्ट के अनुसार, जांच के दौरान विजिलेंस की टीम को कांस्टेबल निहार रंजन दंडपत के परिवहन व्यवसाय के बारे में भी जानकारी हासिल हुई है। ट्रांसपोर्ट बिजनेस में 3 ट्रक, 10 ट्रॉली, 2 कार और 4 बाइकें शामिल थी। विजिलेंस टीम ने सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया। विजिलेंस टीम कांस्टेबल के अन्य कारोबारी गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।