उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। इलाके में एक युवक को एक विषधारी सर्प ने 40 दिनों की अवधि में सात बार डंक मारा है। हालांकि हर बार चिकत्सकों की सहायता से उसके प्राण बच गए। दरअसल, एक 24 वर्षीय युवक ने दावा किया है, कि उसने स्वपन में साँप को देखा था और साँप ने उसे सपने में कहा था, कि वो उसे पूरे 9 बार काटेगा, और आखिरी हमले उसे कोई नहीं बचा पाएगा।
अब मामले में जिले के कलेक्टर ने कमेटी का गठनकर जाँच के निर्देश दिए है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है, कि सर्पदंश से पीड़ित युवक के दावे की सत्यता परखने के लिए फतेहपुर प्रशासन ने कलेक्टर के आदेश पर बाकायदा एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में तीन डॉक्टरों को सदस्य नामित किया गया है।
यह कमेटी युवक को साँप द्वारा बार-बार काटने, उसका इलाज करने जैसे कई बिंदु की जाँच करेगी। इस रिपोर्ट को कलेक्टर ऑफिस भेजा जायेगा। सीएमओ डॉक्टर राजीव नयन गिरी ने बताया, कि यह कमेटी युवक का इलाज करने वाले प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर से भी पूछताछ करेगी।
युवक का हर बार इलाज करने वाले डॉक्टर जवाहरलाल का कहना है, “यह हैरान करने वाला संयोग है। हर बार उसे एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन और आपातकालीन दवाएँ देकर इलाज करते हैं और वह स्वस्थ होकर घर चला जाता है।” डॉक्टर का कहना है, कि विकास के शरीर पर हर बार साफ तौर पर साँप के काटने के निशान मिलते हैं।
बताया जा रहा है, बीते गुरुवार को साँप ने युवक को एक बार फिर अपना शिकार बनाया है। इस बार जब सातवीं बार साँप ने युवक को काटा तो उसकी हालत चिंताजनक हो गई। उसे उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ वह आईसीयू में भर्ती है। युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर के अनुसार, अभी हालत चिंताजनक बनी हुई है और लगभग 12 से 24 घंटे बाद कुछ कह पाना उचित होगा।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मामला मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गाँव का है। इस इलाके में रहने वाले विकास दुबे का दावा है, कि एक साँप उनके पीछे पड़ा हुआ है। साँप से बचने के लिए विकास पहले अपनी मौसी के यहाँ भागकर गया, फिर चाचा के यहाँ भी गया, लेकिन साँप ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा और बार-बार उसे डँसा।
‘9वीं बार नहीं बचेगी तेरी जान’: रिश्तेदारी में भागने के बावजूद इस युवक को बार-बार काट रहा साँप, डॉक्टरों की कमिटी करेगी जाँच#Fatehpur #UttarPradesh https://t.co/Ku8RkFXFM9
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 12, 2024
विकास का कहना है, कि 2 जून को लगभग 9 बजे बिस्तर से उतरने के दौरान साँप ने उसे पहली बार काटा था। इसके बाद इलाज के 8 दिन बाद 10 जून को सांप ने उसे दूसरी बार काटा। हालांकि वो फिर ठीक होकर अस्पताल से घर वापस आ गया। इसके बाद विकास भागकर अपनी मौसी के यहाँ रहने चला गया, लेकिन 28 जून को वहाँ भी साँप ने उसे पाँचवी बार काट लिया।
विकास का कहना है, कि पिछले 40 दिनों में यह साँप उन्हें 7 बार काट चुका है। साँप काटने से पहले हर बार उन्हें आभास हो जाता है। साँप काटने के बाद वह इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं। विकास का दावा है कि तीसरी बार काटने के बाद साँप उसके सपने में आया था।
युवक का दावा है, कि सपने में साँप ने कहा, “मैं तुझे नौ बार काटूँगा, आठवीं बार तक तू बच जाएगा, लेकिन नौंवी बार कोई भी शक्ति, तांत्रिक और डॉक्टर नहीं बचा पाएगा और तुझे साथ ले जाऊँगा।” इस मामले को लेकर विकास के परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। अब प्रशासन ने इस पर कदम उठाया है। इस घटना पर इलाके के लोग भी हैरानी व्यक्त कर रहे है।