मसूरी माल रोड पर स्कार्पियो सवार दिल्ली के शराब कारोबारी के निजी सुरक्षाकर्मियों को हूटर बजाने से मना करने पर स्थानीय व्यापारी के साथ मारपीट कर दी। घटना की सूचना मिलते ही व्यापारी बाजार में एकत्रित हो गए, और उन्होंने जमकर हंगामा किया। निजी सुरक्षाकर्मियों पर आरोप है, कि उन्होंने व्यापारी की दुकान के अंदर घुसकर सामान भी बाहर फेंक दिया। इससे भड़के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी में सीओ और कोतवाल का घेराव किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना सोमवार रात कुलड़ी के ग्रीन चौक से बाटा की चढ़ाई पर दिल्ली के शराब कारोबारी का दस से अधिक वाहनों का काफिला हूटर बजाते हुए जा रहा था। लंढौर के व्यापारी पंकज अग्रवाल ने शांत क्षेत्र का हवाला देते हुए वाहन में बैठे लोगों से हूटर बजाने से मना किया।
पंकज अग्रवाल ने दैनिक जागरण को बताया,इस बीच गाड़ी से उतरकर दो आरोपित उनके सामने आ गए। इसके बाद लगभग दर्जन भर युवक पीछे से और आ गए। आरोप है,कि आरोपित उन्हें पीटते हुए दुकान के अंदर ले गए और दुकान में मौजूद अन्य शख्स के साथ भी उन्होंने मारपीट की। इस दौरान आरोपितों ने दुकान का सामान भी बाहर फेंक दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही शहर के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। और वीआईपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे। इस दौरान मारपीट करने वाले सुरक्षाकर्मी मौके से भाग गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस के अनुसार, पांच आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है। उनका मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेजा गया है।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस चौकी का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्थानीय व्यापारीयों के अनुसार, पुलिस ने दो जनवरी तक माल रोड पर वाहनों के आने-जाने पर रोक लगाई थी। इसके बावजूद माल रोड पर वाहनों को कैसे आने दिया गया? माल रोड पर आम लोगों को नहीं आने दिया जा रहा है, तो वीआईपी नंबर की गाड़ी को कैसे अनुमति कैसे मिली?
मसूरी कोतवाल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया, कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के हवाले से कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया, कि लिखित तहरीर में कुणाल चावला का नाम था, इसलिए पुलिस ने कुणाल चावला के विरुद्ध जान से मारने की धमकी, मारपीट, गोली मारने और दुकान में तोड़फोड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज किया।