बीते शनिवार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का कार एक्सीडेंट में देहांत हो गया। 46 वर्षीय एंड्रयू साइमंड्स के निधन की खबर के बाद से क्रिकेट जगत सदमे में है। शनिवार (15 मई 2022) को एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की तेज रफ्तार कार टाउन्सविले शहर में हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में पूर्व क्रिकेटर को गंभीर चोटें आईं , और तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Australian cricket star Andrew Symonds dies in car crash, local media reports: AFP News Agency
— ANI (@ANI) May 14, 2022
क्वींसलैंड पुलिस के अनुसार, शहर से लगभग 50 किलोमीटर वेस्ट के हर्वे रेंज में रात लगभग 10:30 बजे एक सड़क दुर्घटना की खबर मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और कार में सवार साइमंड्स को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी स्थिति नाजुक थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किए, लेकिन वे असफल रहे। प्रारंभिक जांच में ये खुलासा हुआ है, कि उनकी कार बहुत तेज रफ्तार से चल रही थी और इस कारण कार सड़क पर पलट गई। बता दें, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर रॉड मार्श और शेन वॉर्न का आकस्मिक निधन हुआ था।
हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘एंड्रयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर अचंभित हूँ, बहुत जल्दी चले गए, परिवार और दोस्तों के लिए संवेदनाएं हैं।
Shocked to hear about the sudden demise of Andrew Symonds. Gone too soon. Heartfelt condolences to the family and friends. Prayers for the departed soul ?#RIPSymonds
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 15, 2022
एंड्रयू साइमंड्स ने अपने 11 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कई अवसरों पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को मैच जिताये है। एंड्रयू साइमंड्स की आक्रामक बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया विश्व कप जितने में सफल रहा था। साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी-20 मैच खेले थे। इस दौरान साइमंड्स के बल्ले से क्रमश: 1462, 5088 और 337 रन निकले। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 165 विकेट चटकाए थे। साइमंड्स क्रिकेट के मैदान पर अपने आक्रामक अंदाज और शानदार फील्डिंग के लिए भी बेहद लोकप्रिय थे।