दिल्ली के जंतर-मंतर पर WFI (भारतीय कुश्ती संघ) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानो के एक गुट का विरोध-प्रदर्शन जारी है। है। 6 बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोप पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद दिल्ली पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है। इन सब के बीच पहलवानों का आंदोलन पूरी तरह राजनीतिक हो गया है और अब जंतर मंतर के मंच से पीएम मोदी के खिलाफ बेहद अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी की जा रही है।
दरअसल बीते शुक्रवार (28 अप्रैल, 2023) को विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता फोगट ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उनके पति बजरंग पूनिया एक कपड़ा निचोड़ते हुए नजर आ रहे है। इस पोस्ट के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, “न्यूए निचोड़ देंगे मोदी, कभी कोई बहम हो।” ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर ‘जाट रेजिमेंट’ नाम के एक पेज ने शेयर किया। इसके साथ ही इसमें बड़े-बड़े अक्षरों में ‘जाट’ भी लिखा हुआ है। ‘I stand with Wrestlers’ और ‘I stand with my champions’ का कैप्शन भी लगाया गया है।
Wife of Bajrang Punia, sharing an abuse/threat against PM Modi.
Is it against Brajbhushan Singh or Modi? pic.twitter.com/PSXnkNeje4
— Mr Sinha (@MrSinha_) April 29, 2023
जानकारी के लिए बता दें, संगीता फोगट, पहलवानी की दुनिया में कोच के रूप में पहचाने जाने वाले महावीर सिंह फोगट की बेटी है। गीता, बबीता और ऋतु उनकी बहनें हैं। वहीं बजरंग पूनिया जंतर-मंतर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन का मुख्य चेहरा बने हुए हैं। उनके अलावा महिला पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगट भी विरोध प्रदर्शन के दौरान सक्रिय रूप से नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर इस इंस्टाग्राम स्टोरी के वायरल होने के बाद यूजर्स पूछ रहे है, कि ये विरोध प्रदर्शन आखिर बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध है या पीएम मोदी के खिलाफ ? किसी खास जाति का नाम लेकर प्रधानमंत्री मोदी के लिए इस प्रकार की टिप्पणी करना किस स्तर तक उचित है?
उल्लेखनीय है, कि जिस तरह ‘किसान आंदोलन’ के दौरान जातिवादी भावनाएँ भड़काने की कोशिशें की गई थी, ठीक उसी प्रकार पहलवानों के आंदोलन की आड़ में भी राजनीती शुरू हो गई है। वहीं मुद्दे को भुनाने के लिए प्रियंका गाँधी और पप्पू यादव जैसे अवसरवादी नेता भी जंतर मंतर पर अपनी हाजिरी दे चुके है।