वामपंथी विचारधारा से पोषित न्यूज पोर्टल The Wire की तथाकथित पत्रकार आरफा खानुम शेरवानी ने एक बार फिर अपनी दूषित मानसिकता का परिचय देते हुए हिंदुओं के पूजनीय आराध्य प्रभु श्रीकृष्ण को दलित विरोधी दिखाने का कुसंगित प्रयास किया है। आरफा ने ट्विटर पर भगवान श्रीकृष्ण का एक विवादित कार्टून शेयर किया है, जिसमें वह दलित लड़के को उल्टा पेड़ पर लटकाए हुए है।
उल्लेखनीय है, कि कथित पत्रकार आरफा खानुम शेरवानी ने जिस विवादित और अभद्र कार्टून को ट्विटर पर शेयर किया है, उसमें भगवान कृष्ण एक तलवार लेकर खड़े है और उनके सामने किताब पढ़ते एक बालक के पैरों को बाँधकर पेड़ से उलटा लटकाया हुआ है। कार्टून पर लिखा हुआ है, “तुम वही दलित हो, जो पीएचडी की पढ़ाई करके ABVP के बच्चों का जीवन खतरे में डाल रहे हो ?
A cartoon worth thousand words pic.twitter.com/qWUURGIraQ
— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) January 20, 2016
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह विवादित कार्टून हैदराबाद यूनिवर्सिटी को संदर्भित करके बनाया गया है। कार्टून के ऊपर लिखा हुआ है, हैदराबाद विश्वविद्यालय VIP शिकायत पर कैसी प्रतिक्रिया देता है। आरफा खानुम शेरवानी द्वारा शेयर इस विवादित ट्वीट को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों में नाराजगी व्यक्त कर रहे है। सोशल मीडिया यूजर्स ने उत्तर प्रदेश पुलिस से कथित पत्रकार आरफा खानुम को गिरफ्तार करने की माँग कर रहे है।
@Uppolice @dgpup you must take action against this, Arfa Khanum Sherwani is constantly insulting Hindus and their religious sentiments, she is trying to stoke communal tensions. https://t.co/vd9LCDglnx
— ?Anu Iyengar ????? (@Anu_Iyengar_) May 18, 2022
उल्लेखनीय है, कि कथित पत्रकार आरफा खानुम अक्सर हिंदुओं के प्रति घृणास्पद और विवादित बयान देती रहती है। समय-समय पर हिंदू विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए वे प्रत्येक सामाजिक मुद्दे पर हिंदू समाज को निशाना बनाने से चूकती नहीं है। तनिष्क ज्वैलरी विज्ञापन विवाद में आरफा ने कहा था, लड़की को माँ की कोख में मार देने वाले, दहेज के नाम पर ज़िंदा जला देने वाले, लड़की की ‘सही’ जगह रसोई व बिस्तर के परे न देख पाने वाले कैसे बर्दाश्त करेंगे, एक मुस्लिम घर में हिंदू बहू को प्यार-सम्मान मिले और उसकी पहचान भी सुरक्षित रह पाए। ये लड़कियों और उनकी आजादी के दुश्मन है।
इसके अलावा मुंबई नशा तस्करी केस में शाहरुख खान की औलाद के पकड़े जाने पर कथित पत्रकार आरफा खानुम जमकर हिंदू-मुस्लिम का रोना रोया था। आरफा ने कहा था, कि आर्यन खान केस का ड्रग लेने से कोई लेना-देना नहीं है। ये विशु्द्ध रूप से शाहरुख खान को निशाना बनाने की साजिश है। आर्यन के जमानत पाने के मूल अधिकार को स्वतंत्रत देश में खारिज कर दिया गया है। शाहरुख खान हमारे वक्त के सबसे बड़े मुस्लिम सुपरस्टार है।