यूपी पुलिस ने बिजनौर जिले में बुर्का पहन कर युवतियों को छेड़ने वाले सुहैल नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया, कि सुहैल दो-तीन से बस में बुर्का पहनकर असामाजिक हरकते कर रहा था। शनिवार (12 मार्च, 2022) को बुर्का पहन कर पकड़े गए सुहैल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, कि सुहैल को कुछ लोगों ने एक कुर्सी पर बिठा रखा है, और उसका बुर्का हटाए जाने के बाद उसके सिर पर टोपी नजर आ रही है। इस दौरान कुछ लोग उसको गालियाँ बक रहे है। इस दौरान सुहैल नामक युवक अपने चेहरे को को बार-बार हिजाब से छुपाने की कोशिश कर रहा है।
बिजनोर (यूपी) के नजीबाबाद में बुर्का पहनकर कालेज के बाहर छेड़छाड़ करते पकड़ा गया लड़का, पुलिस पूछताछ में जुटी। pic.twitter.com/aPQdAOXNRq
— हम लोग We The People (@humlogindia) March 12, 2022
पुलिस के अनुसार, सुहैल बिजनौर के थानाक्षेत्र नजीबाबाद के पठानपुरा का निवासी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक के पकड़े जाने के बाद भी पुलिस को यह ज्ञात नहीं हुआ, कि बुर्के में कोई पुरुष है। पुलिस सुहैल को काफी देर तक लड़की ही समझती रही। इस वजह से मौके पर महिला पुलिस को बुलाना पड़ा। इसके बाद सुहैल को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस स्टेशन में सुहैल बुर्का हटाने का विरोध कर रहा था, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने अपना बुर्का उतार दिया। पुलिस अब ये पता करने में जुट गयी है, कि वो कब से ऐसी हरकते कर रहा है, और ऐसा करने के पीछे उसका मकसद क्या था?