रोमांस और प्रेम पर आधारित उपन्यास लिखने वाली अमेरिका की एक लेखिका नैंसी क्रैंप्टन ब्रोफी ने कुछ वक्त पहले ही एक किताब लिखी थी, जिसका नाम था, ‘अपने पति की हत्या कैसे करें’ (How To Murder Your Husband) अब इसी महिला पर स्वयं अपने ही पति डेनियल ब्रोफी की हत्या का मुकदमा चल रहा है। हालाँकि ‘परफेक्ट क्राइम’ को अंजाम देने वाली 71 वर्षीय उपन्यासकार नैन्सी के खिलाफ कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं है, और उसे सिर्फ परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर आरोपित किया गया है।
CNN न्यूज 18 कि रिपोर्ट के अनुसार, ‘हाउ टू मर्डर योर हसबैंड’ नाम से उपन्यास लिखने वाली उपन्यासकार नैन्सी क्रैम्पटन-ब्रॉफी को अपने पति की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पेशे से शेफ 63 वर्षीय डेनियल ब्रोफी जून 2018 में अमेरिका के ओरेगन कलेनरी संसथान (Oregon Culinary Institute) के भीतर मृत पाए गए, जहां वे बतौर शिक्षक काम किया करते थे। डेनियल की पीठ और छाती में गोली मारी गयी थी। पुलिस ने घटना के तीन महीने बाद लेखिका नैन्सी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया, और तब से लेखिका जेल में बंद है।
BREAKING: 'How to Murder Your Husband' author convicted for murdering husband
Nancy Brophy, 71, was convicted on Wednesday of second-degree murder for shooting dead her chef husband Daniel Brophy, 63, in June 2018 pic.twitter.com/jEPNWUhMvl
— Live Adalat (@LiveAdalat) May 26, 2022
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, घटना पोर्टलैंड की बताई जा रही है। पुलिस ने कोर्ट को बताया, कि हत्या से आधे घंटे पहले नैंसी घटनास्थल पर मौजूद थी। इस मामले में जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, तो धीरे-धीरे राज खुलने लगें। हालाँकि अब तक लेखिका ने अपना जुर्म कबूल नहीं किया है। फिलहाल मामले की जांच पूरी हो चुकी है, और जल्द ही लेखिका को कोर्ट सजा सुना सकती है।
मामले में बचाव पक्ष ने दावा किया, कि लेखिका नैन्सी द्वारा बंदूक खरीदना एक उपन्यासकार के तौर पर उनके कार्य के रिसर्च का हिस्सा था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने परिस्थितिजन्य सबूत के आधार पर चित्रित करते हुए आरोपी को निर्दोष बताया और कोर्ट को कहा, कि आरोपित की शादी उनके प्रेम की परिणीति थी। आरोपित लेखिका नैन्सी ने कोर्ट में गवाही दी थी, कि उसके पति की मृत्यु के दिन कलेनरी संस्थान के पास उसकी मौजूदगी मात्र संयोग था और उस दौरान वो अपने लेखन पर शोध के लिए क्षेत्र में मौजूद थी।