हरियाणा के गुरुग्राम में मंहगी कार से उतरकर व्यक्ति द्वारा फुटपाथ पर सौंदर्यीकरण के लिए रखे गमले व लगाए गए पौधे चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्विटर पर भाजपा प्रवक्ता रमन मलिक ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए गुरुग्राम पुलिस से इस गमला चोर पर कार्रवाई करने की माँग की है। हालांकि यह पहली दफा नहीं है, जब फुटपाथ पर प्रशासन द्वारा सजाए गए गमलों पर लोगों ने हाथ साफ किया हो।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गमला चोरी की यह घटना गुरुग्राम के शंकर चौक के आसपास की बताई जा रही है। भाजपा प्रवक्ता रमन मलिक द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है, कि एक काले रंग की लग्जरी कार से 2 लोग नीचे उतरकर फुटपाथ से चुन-चुनकर पौधे उठाने लगते है। दोनों मिलकर कई पौधे उठाते है और इसे कार के पिछले हिस्से में रख लेते है और आराम से निकल जाते है। इस दौरान कोई उनका वीडियो बना लेता है।
गुरुग्राम : 40 लाख की गाड़ी में बैठकर सड़क से 4 गमले किए चोरी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल#Gurugram pic.twitter.com/XLjUU2srYR
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) February 28, 2023
भाजपा प्रवक्ता ने ट्विटर पर पोस्ट किए इस वीडियो में गुरुग्राम पुलिस समेत कई अधिकारियों को टैग किया है। इस पोस्ट में लिखा आया है, कि 40 लाख रुपए की कार में आए इस व्यक्ति को G-20 समिट के मद्देनजर सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए पौधे चोरी करते देखा जा सकता है। ‘गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी’ इस ट्वीट के जवाब में कहा, कि मामला उनके संज्ञान में आया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#Gurugram this person in 40 lakh vehicle. Whom can be seen flicking out plantations meant for #G20 meeting beautification at Shankar chonk.
A daylight robbery of what? plants! Shame.@gurgaonpolice @DC_Gurugram @cmohry @MunCorpGurugram @OfficialGMDA @TrafficGGM
SOME ACTION PLS. pic.twitter.com/tKfJydLq8S— Raman Malik🇮🇳 (@ramanmalik) February 27, 2023
ऑपइंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसी ही एक घटना यूपी के आगरा से भी सामने आई थी। आगरा में भी G-20 समिट के लिए सड़क पर सजाए गए 66 गमले चोरी हो गए थे। आगरा पुलिस के अनुसार, शहर की सड़कों और पार्कों को सजाने के लिए रखे गए गमलों को प्रीतम श्रीवास्तव और सोनू ने अपने घरों को सजाने के लिए चुराया था। पुलिस ने आरोपित प्रीतम को गिरफ्तार भी कर लिया था।
उल्लेखनीय है, देश के कई राज्यों में G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियाँ पुरे जोर-शोर से चल रही है। इसी के अंतर्गत शहरों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जिसके तहत सड़कों के दोनों तरफ फुटपाथ पर विशेष प्रजाति के पौधे लगाए जा रहे है। अक्टूबर 2019 में भी दिल्ली के वर्टिकल गार्डन से पौधों की चोरी का एक वीडियो वायरल हुआ था। लोगों ने पौधों की चोरी करने वाले को जमकर कोसा था। वीडियो वायरल होने के बाद व्यक्ति ने माफी माँग ली थी।