सोमवार (5 फरवरी 2024) को लोकसभा और राज्यसभा सदनों की कार्यवाही चली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सेशन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब के दौरान कहा, कि राष्ट्रपति ने 4 मजबूत स्तंभों की तरफ हमारा ध्यान आकृष्ट किया है, जो जितने ज्यादा मजबूत, संरक्षित और समृद्ध होंगे – हमारा देश भी उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेगा।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि आदरणीय राष्ट्रपति जी ने भारत के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए चार मजबूत स्तंभों पर हम सबका ध्यान केंद्रित किया है। उनका सही आंकलन है, कि देश के चार स्तंभ जितने ज्यादा मजबूत होंगे, विकसित होंगे, समृद्ध होंगे। हमारा देश उतनी ही तेजी से समृद्ध होगा। उन्होंने देश की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब भाई-बहन और देश के किसान की चर्चा की है, जो विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करेगी।
पीएम मोदी ने कहा, कि हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अब ज्यादा दूर नहीं है। केवल 100-125 दिन बचे हैं। मैं संख्याओं पर नहीं जाता, लेकिन मैं देश का मूड देख सकता हूँ। उन्होंने कहा, कि एनडीए 400 के पार और बीजेपी को निश्चित रूप से 370 सीटें मिलेंगी। तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसले लेने वाला होगा। उन्होंने कहा, कि देश को अगले 1000 वर्षों में समृद्धि और सिद्धि के शिखर पर रहेगा, जिसकी नींव रखी जाएगी।
हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा…
मैंने लाल किले से कहा था और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय भी दोहराया था कि देश को अगले हजार वर्षों तक समृद्ध और सिद्धि के शिखर पर देखना चाहता हूं।
तीसरा कार्यकाल अगले 100 वर्षों के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल होगा।
— BJP (@BJP4India) February 5, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि शासन के 10 वर्षों के अनुभव के आधार पर आज की मजबूत अर्थव्यवस्था और आज भारत जिस तीव्र गति से प्रगति कर रहा है, उसे देखते हुए मैं विश्वास से कहता हूँ, कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा। ये मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में स्वच्छ भारत, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुगम्य भारत और डिजिटल इंडिया जैसे जनहित के कार्यो का उल्लेख भी किया, जिन्हें उनके पहले कार्यकाल में शुरू करके अभियान का रूप दिया गया।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कि कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का अवसर 10 वर्षों तक मिला, लेकिन वो विफल रहे। उन्होंने कहा, कि युवा सांसदों को मौका नहीं दिया जाता है, ताकि किसी की छवि बिगड़ न जाए। कांग्रेस ने खुद के अलावा विपक्ष, संसद और देश का नुकसान किया है। उन्होंने कहा, कि एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में, कांग्रेस की दुकान में ताला लगाने की नौबत आ गई है।
आज विपक्ष की जो हालत है, इसकी सबसे बड़ी दोषी कांग्रेस पार्टी है।
कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बहुत बड़ा अवसर मिला था, लेकिन 10 वर्षों में ये उस दायित्व को निभाने में भी विफल हो गए।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/qDMDsXL7tL
— BJP (@BJP4India) February 5, 2024
लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कि मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूँ। उनके भाषण की एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां (विपक्ष में) रहने का संकल्प ले लिया है। आपलोग जिस तरह इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी और आप जिस ऊंचाई पर है उससे भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे।