अल्मोड़ा बग्वालीपोखर इलाके में लव जिहाद के मामले पर बीते शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा चार युवकों को पकड़ने के बाद भी स्थानीय पुलिस मामले को भरपूर दबाने के प्रयास में जुटी रही। लेकिन हिन्दू संगठनों और भाजपा के द्वारहाट से विधायक महेश नेगी द्वारा मामले के संज्ञान लेने के बाद आखिरकार पुलिस को पकडे गए आरोपियों के खिलाफ पाक्सो समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करना पड़ा।
स्थानीय पुलिस द्वारा बताया गया, कि बग्वालीपोखर घाटी के एक गांव की नाबालिक बच्ची को इंटरनेट सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कलियर (हरिद्वार) निवासी कासिफ ने धोखे से अपने जाल में फंसाया। बीते शुक्रवार को कासिफ अपने दोस्तों फरमान, अरमान और साने आलम के साथ बग्वालीपोखर पहुंच गया।
कासिफ ने नाबालिक बच्ची को द्वारहाट बाजार में स्थित के होटल में बुलाया। उनके इरादों से अनजान नाबालिक बच्ची भी होटल में पहुंच गयी थी। जिस होटल में उक्त आरोपी रुके थे, उस होटल के मालिक को युवको की गतिविधिया संग्दिध प्रतीत हुई। जिस पर होटल मालिक ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी।
इसी बीच ग्रामीणों को घटना की सूचना मिलते ही, उन्होंने चारो युवको को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मगर नाबालिक बच्ची को फंसाने वालो पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने को तैयार नहीं हुई। मुकदमा दर्ज करने में पुलिस की उदासीनता की खबर से हिन्दू संगठन बेहद भड़क गए। और उन्होंने पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ना करने पर हंगामा खड़ा कर दिया।
स्थानीय पुलिस ने भी हटधर्मिता का परिचय देते हुए, देर शाम तक मामले को दबाने का प्रयास करते रहे। इसके बाद देर रात मामला संज्ञान में आते ही द्वारहाट के विधायक महेश नेगी थाने में पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को आखिरकार उन युवको पर पॉक्सो समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करना पड़ा। स्थानीय पुलिस द्वारा लव जेहाद के मामले को हल्के में लेना बेहद चिंतनीय है।