करीब 200 करोड़ रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले ठग सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल के अंदर से बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को एक और लव-लेटर लिखा है। अपने प्रेम पत्र में उसने खुद को अभिनेत्री का सांता बताया और फ्रांस में एक पूरा अंगूर का बाग उपहार में देने का उल्लेख किया है। सुकेश का यह लेटर और गिफ्ट देने की बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
कथित तौर पर सुकेश द्वारा लिखे गए पत्र की एक कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लव लेटर में ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को ‘बोम्मा’ और ‘बेबी गर्ल’ से संबोधित किया है और उन्हें क्रिसमस के लिए शुभकामनाएं दी। पत्र में सुकेश ने लिखा, “बेबी गर्ल, तुम्हें मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं। साल का एक और खूबसूरत दिन और हमारा सबसे फेवरेट फेस्टिवल, लेकिन एक दूसरे के बिना।
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को लिखे पत्र में आगे लिखा, कि उन्होंने फ्रांस में एक अंगूर का बाग (विनियार्ड) खरीदा है। उन्होंने लिखा, “आज मैं आपको सिर्फ शराब की एक बोतल नहीं, बल्कि एक फ्रांसीसी अंगूर का बाग देना चाहता हूं, जिसके बारे में आपने कभी सोचा नहीं होगा।”
सुकेश चंद्रशेखर नाम तो सुना ही होगा.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश ने क्रिसमस पर जैकलिन फर्नांडीज को गिफ्ट दिया है.
पता है, क्या गिफ्ट दिया है?
'फ्रांस में 107 साल पुराना अंगूर का बाग'- जिसमें एक खूबसूरत टस्कन शैली का घर है. pic.twitter.com/PnBjcHynQg
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) December 25, 2024
उल्लेखनीय है, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन ने सुकेश के पिछले सभी पत्रों की तरह इसका भी जवाब नहीं दिया है और ना ही इस प्रेम पत्र को स्वीकार किया है। दरअसल ये पहली बार नहीं है, जब सुकेश ने बॉलीवुड अभिनेत्री को पत्र लिखा हो या महंगे गिफ्ट दिए हो। अभी हाल ही में ठग सुकेश ने जैकलीन के लिए 8 करोड़ 45 लाख 64 हजार 522 रुपये में ड्रेस खरीदा। इस खास ड्रेस को सुकेश ने नीलामी में बोली लगाकर खरीदा था।