बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘Tiger 3’ रविवार (12 नवंबर, 2023) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि शाहरुख खान और हृतिक रोशन मेहमान भूमिका में है। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म ने 44.5 करोड़ रुपए का नेट कारोबार किया, हालाँकि इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा मिली नकारात्मक प्रतिक्रियाएँ के कारण दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन काफी गिर गया है।
वहीं सलमान खान के प्रशंसक ‘Tiger 3’ को लेकर विशेष रूप से उत्साहित नजर आ रहे है और इस दौरान वो खतरनाक तरीके से जश्न मनाते नजर आए। दिवाली के दिन रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए पहुँचे सलमान के प्रशंसक सिनेमा हॉल में ही पटाखे फोड़ने लगे। सोशल मीडिया पर नासिक के मालेगाँव स्थित ‘मोहन सिनेमा’ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर के भीतर ही पटाखे फोड़ते नजर आ रहे है। इससे सिनेमा हॉल के अंदर अफरातफरी मच गई।
सलमान के प्रशंसकों द्वारा सिनेमा हाल में आतिशबाजी के दौरान फिल्म देखने पहुंचे अन्य लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए, ताकि वो किसी प्रकार पटाखों से बच सकें। वीडियो में नजर आ रहा है, कि एक मिनट से भी ज्यादा समय तक थिएटर में पटाखे इधर-उधर उड़ते रहे। पुलिस ने भी इस मामले की जाँच शुरू कर दी है।
Salman Khan Fans bursted fire crackers inside the cinema hall in Malegaon which caused stampede like situation.
— Rishi Bagree (@rishibagree) November 13, 2023
छावणी थाने में इस संबंध में IPC की धारा-122 (गोला-बारूद संग्रहित करना) के तहत मोहन सिनेमा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को हिरासत में भी ले लिया है। ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान के प्रशंसकों ने सिर्फ मालेगाँव ही नहीं, बल्कि देश के कुछ अन्य सिनेमाघरों में भी रॉकेट्स से लेकर कई तरह के पटाखे फोड़े। दरअसल एक बंद सिनेमाघरों में रॉकेट जैसे पटाखे उड़ाना बेहद घातक है, जिसकी सोशल मीडिया पर लोगो ने काफी आलोचना भी की।
गौरतलब है, कि दिवाली को लेकर हिंदुओ की आलोचना करने वाले भी अक्सर कथित फिल्मी सेलिब्रिटीयों के लिए फूटने वाले पटाखों पर चुप्पी साध लेते है। वहीं ‘Tiger 3’ सलमान खान की ‘टाइगर’ सीरीज की तीसरी फिल्म है। इससे पहले 2012 में ‘एक था टाइगर’ और 2017 में ‘टाइगर ज़िंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई की थी। बता दें, एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्मों के बाद सलमान खान के सितारे गर्दिश में चल रहे है।