तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का उपहास उड़ाया है। इस पूरी घटना का कांग्रेस नेता राहुल गाँधी वीडियो बनाते रहे जबकि अन्य विपक्षी सांसद की इस हरकत पर हँसते रहे। कल्याण बनर्जी की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। TMC सांसद की मिमिक्री पर सभापति जगदीप धनखड़ ने संज्ञान लेते हुए कहा, कि मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर एक वीडियो को देखा, “गिरावट की कोई हद नहीं है।”
इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की राज्यसभा में बातचीत करने की शैली और उनके लहजे की नकल करते हुए उनका मजाक उड़ा रहे है। इस दौरान कल्याण बनर्जी बहुत भद्दे इशारे करते है। कल्याण इस वीडियो में जगदीप धनखड़ द्वारा सदन के अंदर कही जाने वाली बातों की नकल करते है, और वहां मौजूद निलंबित सांसद इस पर ठहाके लगाते है।
#WATCH | TMC MP Kalyan Banerjee mimics Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar in Parliament premises pic.twitter.com/naabLIzibY
— ANI (@ANI) December 19, 2023
गौरतलब है, कि इन निलंबित सांसदों के साथ लोकसभा सांसद राहुल गाँधी भी खड़े थे। राहुल गाँधी कल्याण बनर्जी का वीडियो बना रहे थे। राहुल गाँधी और अन्य विपक्षी सांसद कल्याण बनर्जी से जगदीप धनखड़ द्वारा कही जाने वाली बातों में से कई की कॉपी करने को भी कह रहे थे। कल्याण बनर्जी इस वीडियो में कहते हुए सुने जा सकते हैं, “मेरी रीढ़ कितनी लम्बी है, मैं कितना लंबा हूँ।”
TMC MP Kalyan Banerjee imitated Vice President Jagdeep Dhankar while Rahul Gandhi recorded it. What are your thoughts on this? #Parliament #ParliamentSuspended
— Anil Tiwari (@Anil_Kumar_ti) December 19, 2023
राहुल गाँधी के अलावा यहाँ राजद सांसद मनोज झा, द्रमुक सांसद ए राजा, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, दीपेंदर हुड्डा समेत अन्य कई वरिष्ठ सांसद मौजूद थे। यह सभी कल्याण बनर्जी की हरकतों पर हँस रहे थे, और इनमें से किसी ने भी कल्याण बनर्जी को रोकने का प्रयास नहीं किया। बता दें, कि कल्याण का यह वीडियो नई संसद के मकर द्वार का है। मकर द्वार पर विपक्ष के सांसद बैठकर हंगामा कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कल्याण बनर्जी की इस हरकत का संज्ञान लेते हुए सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को सीधे संबोधित करते हुए कहा, कि मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा है, कि आपके एक बड़े नेता एक सांसद के असंसदीय व्यवहार का वीडियो बना रहे थे। दरअसल, जब संसद के मकर द्वार के बाहर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा चेयरमैन का मजाक उड़ा रहे थे, उस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी उसका वीडियो बना रहे थे।
राज्यसभा सभापति धनखड़ ने कहा, कि गिरावट की कोई हद नहीं है। उपराष्ट्रपति ने कहा, कि आपके एक बड़े नेता, एक सांसद से असंसदीय व्यवहार का वीडियो बना रहे थे। आपसे भी बहुत बड़े नेता है वो। उन्होंने कहा, कि मैं तो यही कह सकता हूं कि सद्बुद्धि आए। कुछ तो सीमा होती होगी। कुछ जगह तो बख्शो।
उन्होंने कहा, कि राज्यसभा सभापति का कार्यालय और स्पीकर का ऑफिस अलग होता है। राजनीतिक दल आपसे में बात करते हैं। चेयरमैन की मिमिक्री की जा रही है। स्पीकर की मिमिक्री की जा रही है। कितना शर्मनाक है। कितना खराब है। उपराष्ट्रपति ने राहुल गाँधी की हरकतों को शर्मनाक और अस्वीकार्य बताया।