ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। एक महिला द्वारा कई पशु-पक्षियों को जहरीला पदार्थ देकर मारने की घटना सामने आई है। 45 वर्षीय दुखी बारिक नाम की महिला पर आरोप है, कि उसने ऐसा अपनी पालतू बकरी की मौत का बदला लेने के लिए किया था। मृत पशु-पक्षियों में कुत्ते, बिल्ली और कौवे शामिल है। मृत जीवों के शव अलग-अलग इलाकों में मिलने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बखरपुर के नारायण नंदा ने अपने साथ कई ग्रामीणों के साथ तिर्तोल थाने में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपित महिला के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। घटना जगतसिंहपुर जिले के थाना क्षेत्र तिर्तोल की है। यहाँ के गाँव बखरपुर में दुखी बारिक की पालतू बकरी पर सोमवार (26 फरवरी 2024) को एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया था। इस हमले में बकरी की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है, कि महिला अपनी बकरी की मौत से काफी दुखी थी।
अपनी बकरी की मौत से बदहवास महिला ने सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों से बदला लेने की नियत से खाने में जहर डालकर उसे आसपास के जानवरों को खिला दिया। इस जहरीले खाने को कुत्तों के अलावा बिल्लियों और कौवों ने भी खाया। इसके कारण उनकी भी तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, जहरीला खाना खाने से 25 कौवे, 20 कुत्ते और 3 बिल्लियों की मौत हुई है। मंगलवार (27 फरवरी) को इनके शव चतरा, बखरपुर, अमीरपुर और तिर्तोल के अलग-अलग हिस्सों में पाए गए है। इस घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फूट गया। लोगों ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की।
शिकायतकर्ता नारायण नंदा ने बताया, कि जहर को महिला ने अपनी ही मरी बकरी के मांस में डालकर इधर-उधर फेंका था। इस घटना पर प्रभारी इंस्पेक्टर (आईआईसी) अभिमन्यु नायक ने बताया, कि केस दर्ज करके जाँच शुरू कर दी गई है। मौत के कारणों की जाँच के लिए मृत पशु-पक्षियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।