उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री हाईवे के पास डबरानी में सड़क पर अचानक बड़ी चट्टान टूटकर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल बताये जा रहे है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने अभी तक एक मृतक और आठ घायलों का रेस्क्यू किया है। घायलों को उपचार के लिए हर्षिल भेज दिया गया है। वहीं पहाड़ी से पत्थरो का गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है।
उत्तरकाशी पुलिस की X पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) के अनुसार, “आज गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के पास पहाडी मे आग लगने/चट्टान गिरने के कारण कुछ लोगों के दब/चोटिल हो गये। पुलिस,SDRF,NDRF की टीमे रेस्क्यू कार्य में जुटी है, अभी तक 1 मृतक, 5 घायल का रेस्क्यू किया जा चुका है। उक्त स्थान पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है।”
आज गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के पास पहाडी मे आग लगने/चट्टान गिरने के कारण कुछ लोगों के दब/चोटिल हो गये। पुलिस,SDRF,NDRF की टीमे रेस्क्यू कार्य में जुटी है, अभी तक 1 मृतक, 5 घायल का रेस्क्यू किया जा चुका है। उक्त स्थान पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है। pic.twitter.com/ntjW0mjnGw
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) May 31, 2024
हादसे के खबर मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व टीम, आपदा टीम घटना स्थल पर राहत कार्यों में जुटी हुई है। वहीं गंगोत्री नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है। मार्ग से बोल्डर को हटाने का कार्य जारी है। पूरी तरह मार्ग सुरक्षित होने के बाद ही वाहनों को छोड़ा जाएगा।
मीडिया में सामने आई पहली तस्वीरों के आधार पर बताया जा रहा है, कि काफी बड़ी मात्रा और तीव्र वेग के साथ चट्टान सड़क पर गिरी है। सड़क पर चट्टान के बड़े-बड़े टुकड़े गिरे हुए नजर आ रहे हैं।